सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors Q4 Results: कंपनी को हुआ मुनाफा तो भर दी निवेशकों की झोली, शेयरधारकों को मिला डबल डिविडेंड

    Updated: Fri, 10 May 2024 04:36 PM (IST)

    आज बाजार बंद होने के बाद टाटा मोटर्स ने मार्च तिमाही के नतीजे शेयर किये। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में कंपनी का समेकित लाभ तीन गुना बढ़ गया है। श ...और पढ़ें

    Hero Image
    Tata Motors Q4 Results: कंपनी को हुआ मुनाफा तो भर दी निवेशकों की झोली

    पीटीआई, नई दिल्ली। TATA MOTORS Q4 Results 2024: स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) ने पिछले कारोबारी साल के तिमाही नतीजे जारी किये। कंपनी ने बताया कि सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में शानदार तेजी आई है। कंपनी ने अपनी परफॉर्मेंस के साथ निवेशकों के लिए लाभांश की भी घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे रही कंपनी की परफॉर्मेंस (TATA MOTORS Q4 Result)

    • टाटा मोटर्स ने बताया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में कंसोलिडेट प्रॉफिट तीन गुना से अधिक हुआ है। मार्च तिमाही में कंपनी का समेकित लाभ17,528.59 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने नियामक फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,496.04 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
    • कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्यू 1,19,986.31 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 1,05,932.35 करोड़ रुपये था।
    • टाटा मोटर्स ने बताया कि इस तिमाही कंपनी का रेवेन्यू 7.9 बिलियन पाउंड था। यह वित्त वर्ष की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा है।

    • जगुआर लैंड रोवर का PAT मार्च तिमाही में 1.4 बिलियन पाउंड था, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में JLR का मुनाफा 259 मिलियन पाउंड था।
    • कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को दो डिविडेंड देने के लिए मंजूरी दी है। कंपनी 3 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी और 3.10 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल लाभां देगी।
    • टाटा मोटर्स ने बताया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए समेकित शुद्ध लाभ 31,806.75 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 2,689.87 करोड़ रुपये था।
    • टाटा कमर्शियल व्हीकल्स का Q4 FY24 राजस्व 21,600 करोड़ रुपये था, जबकि FY24 राजस्व 78,800 करोड़ रुपये था।
    • टाटा पैसेंजर व्हीकल्स ने Q4 में 14,400 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया, जबकि पूरे वर्ष FY24 के लिए यह 52,400 करोड़ रुपये था।

    कंपनी के स्टॉक की कैसी रही परफॉर्मेंस

    10 मई 2024 को टाटा मोटर्स के स्टॉक 1,047.00 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 60.28 फीसदी और 1 साल में 104.65 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें