Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TATA, HDFC समेत 6 दिग्गज इंस्टीट्यूशन ने एक दिन में खरीदे इस कंपनी के 25 लाख शेयर, 455 करोड़ का सौदा; देखें कौन सी है कंपनी

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 06:24 PM (IST)

    पॉलिसीबाजार के प्रमोटर ने एक दिन में 25 लाख के शेयर बेचकर 455 करोड़ रुपये कमाए। 6 बड़ी इंस्टीट्यूशनल फर्म ने इस बल्क डील में पॉलिसीबाजार के शेयर खरीदे। खरीदने वाले में TATA, HDFC समेत 6 बड़ी इंस्टीट्यूशनल फर्म शामिल हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। फिनटेक और इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी Policybazaar के शेयरों को 6 बड़े दिग्गज इंस्टीट्यूशन ने एक दिन में लाखों शेयर खरीद डाले। कंपनी के को-फाउंडर यशीष दहिया ने ब्लॉक डील के तहत 25 लाख शेयर बेचे। 26 जून को ये डील हुई। इस डील में मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, गोल्डमैन सैच, एडलवाइस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, टाटा म्यूचुअल फंड और सोसाइटी जनरल ने ब्लॉक डील के तहत पॉलिसीबाजार के शेयर खरीदे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के प्रमोटर याशीष दहिया ने बल्क डील में अपने हिस्से के 25 लाख शेयर 455.38 करोड़ रुपये में बेच दिए है। इस बल्क डील के बाद अब सोमवार को कंपनी के शेयर फोकस में रहने वाले हैं।

    किन 6 इंस्टीट्यूशन ने पॉलिसीबाजार में कितने शेयर खरीदे

    26 जून को हुई इस बल्क डील के तहत मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर (Morgan Stanley Asia Singapore Pte) ने 87.67 करोड़ रुपये 4.81 लाख शेयर खरीदे। एक शेयर का औसत प्राइस 1821.50 रुपये रहा।

    एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Hdfc Life Insurance Company Limited) 26 जून को पॉलिसी बाजार में 130 करोड़ रुपये के 7.14 लाख शेयर खरीदे। गोल्डमैन  सैच (Goldman Sachs Pte) ने 10.33 करोड़ रुपये के 56.70 हजार शेयर खरीदे।

    एडलवाइस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Edelweiss Life Insurance Company Limited) ने 10 करोड़ रुपये के 54.90 हजार शेयर खरीदे। टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने 26 जून को बल्क डील में  75 करोड़ रुपये के 4.12 लाख शेयर खरीदे।  और सोसाइटी जनरल (Societe Generale) ने इस डील में 95.53 करोड़ रुपये के 5.24 लाख शेयर खरीदे।   

    कैसे रहा है पॉलिसी बाजार के शेयरों का प्रदर्शन

    पॉलिसीबाजार ने पिछले 5 सालों में 37.95 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में 32 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल जनवरी से अब तक यह -13.27 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह -10.46 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दे चुका है। 

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)