Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेशकों के लिए बंपर कमाई का मौका, Tata ग्रुप की ये कंपनी पॉलिसीधारकों को देगी 1183 करोड़ रुपये का Dividend

    टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने पिछले वित्तीय वर्ष के लिए भाग लेने वाले पॉलिसीधारकों को लाभांश भुगतान में 1183 करोड़ रुपये की घोषणा की है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है और अब तक का उच्चतम है। आपको बता दें कि पिछले वित्त वर्ष यानी एफवाई 22 में कंपनी ने अपने पॉलिसी होल्डर्स को 861 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया था।

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 21 Jun 2023 05:52 PM (IST)
    Hero Image
    Tata AIA will give dividend of Rs 1183 crore to policyholders

    नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: देश की बड़ी बीमा कंपनियों में से एक टाटा एआईए (Tata AIA) लाइफ इंश्योरेंस ने 1,183 करोड़ रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि ये डिविडेंड उन पॉलिसी होल्डर को दिया जाएगा जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में पॉलिसी खरीदी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    37 प्रतिशत ज्यादा डिविडेंड

    आपको बता दें कि टाटा एआईए की तरफ से किया गया यह ऐलान उसके पिछले वित्त वर्ष की तुलना से 37 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने अपने पॉलिसी होल्डर्स को 861 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया था।

    टाटा एआईए के अध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी समित उपाध्याय ने बताया कि इस बोनस के हकदार 7,49,229 पॉलिसीधारक हैं।

    वित्त वर्ष 23 में हुआ था कंपनी को मुनाफा

    टाटा एआईए को वित्त वर्ष 23 में 506 करोड़ रुपये की नेट इनकम में कई गुना बढ़ोतरी हुई थी जिसके कारण इतने बड़े डिविडेंड का एलान किया गया है। आपको बता दें कि कंपनी यह मुनाफा पिछले वित्त वर्ष से 71 करोड़ रुपये ज्यादा थी।

    कमाई में वृद्धि का क्या है कारण?

    कमाई में वृद्धि का कारण व्यक्तिगत नए व्यापार प्रीमियम की वजह से हुआ है जो समीक्षाधीन वर्ष में 59 प्रतिशत बढ़कर 7,093 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 23 के लिए कुल प्रीमियम आय 14,445 करोड़ रुपये से 42 प्रतिशत बढ़कर 20,503 करोड़ रुपये हो गई है।

    6 प्रतिशत बढ़ा मार्केट शेयर

    खुदरा बीमित राशि 3,07,804 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,43,479 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि साल-दर-साल 44 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 22 में टाटा एआईए की बाजार हिस्सेदारी 21 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 27 प्रतिशत हो गई है।

    कुल रिन्यूअल प्रीमियम सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 11,964 करोड़ रुपये हो गया और एसेट अंडर मैनेजमेंट 21 प्रतिशत बढ़कर 71,006 करोड़ रुपये हो गई है। इसका व्यक्तिगत डेथ क्लेम सेटलमेंट अनुपात FY22 में 98.53 प्रतिशत से बढ़कर FY23 में 99.01 प्रतिशत हो गया। एसेट अंडर मैनेजमेंट कंपनी की कुल संपत्ति 71,006 करोड़ रुपये थी।