Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा के चेयरमैन को कितनी मिलती है सैलरी? सामने आई जानकारी; बड़े-बड़े दिग्गज छूटे पीछे

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 03:13 PM (IST)

    टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को वित्त वर्ष 2025 (Tata Chairman Chandrasekaran Salary) में दी गई सैलरी और भत्ते की डिटेल सामने आ गई है। टाटा संस के चेयरमैन की सैलरी ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। उनकी सैलरी और भत्ते में भारी इजाफा हुआ है। ओवरऑल टाटा संस के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई लेकिन उनकी सैलरी और भत्ते में वृद्धि देखने को मिली है।

    Hero Image
    टाटा के चेयरमैन को कितनी मिलती है सैलरी? सामने आई जानकारी

    नई दिल्ली। टाटा ग्रुप नाम तो सुना ही होगा। यह समूह लगभग हर बिजनेस में है। टाटा संस सभी कंपनियों को मैनेज करती है। इसके चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (Tata Chairman Chandrasekaran Salary) है। उनकी सैलरी को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर बात चल रही है। बात ये कि उनकी सैलरी में  इजाफा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा संस ने उन्हें वित्त वर्ष 2025 में कुल 155.81 करोड़ रुपये वेतन और अन्य लाभ दिया है। इस वेतन ने एन चंद्रशेखरन  को भारत में सबसे अधिक वेतन पाने वाले कॉरपोरेट लीडर्स में से एक बना दिया है। उनके वेतन और भत्ते में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। चंद्रशेखरन 2017 से  ही टाटा समूह का  समूह का नेतृत्व कर रहे हैं।

    मुनाफे में आई कमी लेकिन चेयरमैन की बढ़ी सैलरी

    टाटा संस की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2025 में टाटा संस के मुनाफे में 24.3 फीसदी की कमी देखने को मिली। 2024 में कंपनी का प्रॉफिट 34,654 करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 2024 में कम होकर 26,232 करोड़ रुपये रह गया।

    इसके उलट टाटा संस के कार्यकारी चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के वेतन और भत्ते में इजाफा हुआ। टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन की कुल संपत्ति लगभग 100 मिलियन डॉलर (855 करोड़ रुपये) आंकी (Tata Chairman Chandrasekaran net worth) गई है।

    टाटा संस ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि कंपनी का कुल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 में 11.52 प्रतिशत घटकर 38,834.58 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वर्ष 43,893 करोड़ रुपये था।

    रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष के कुल रेवेन्यू में निवेश की बिक्री से प्राप्त 9,375.66 करोड़ रुपये का लाभ शामिल था।

    सैलरी कितनी और भत्ता कितना

    वित्त वर्ष 2025 में टाटा संस ने एन चंद्रशेखरन को सैलरी के रूप में 15.1 करोड़ रुपये दिए। इसके अलावा 140.07 करोड़ रुपये का प्रॉफिट में से कमीशन के रूप में मिला।

    इसके अलावा और कई अन्य भत्ते भी शामिल रहे। टाटा संस को हुए प्रॉफिट में 0.6 फीसदी का उन्हें कमीशन मिला।

    वहीं, टाटा संस के चेयरमैन के अलावा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सौरभ अग्रवाल का भत्ता 7.7 फीसदी बढ़कर 32.7 करोड़ रुपये हो गया।  

    वहीं, रतन टाटा के निधन के बाद बोर्ड में शामिल हुए नोएल टाटा को मुनाफे में से 1.42 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। मार्च 2025 में बोर्ड से रिटायर हुए लियो पुरी को मुनाफे में से 3.13 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।