Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stocks Tips: इन तीन शेयरों में बन रहा कमाई का शानदार मौका, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 05:47 PM (IST)

    शेयर बाजार में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से लगातार गिरावट दिख रही है। लेकिन इसके बावजूद कुछ शेयरों में कमाई के शानदार मौके बन रहे हैं। ये शेयर नियर टर्म में आपको अच्छा मुनाफा कर सकते हैं। हम आपको तीन स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको कमाई का अच्छा मौका मिल सकता है। इन तीनों शेयरों को एक्सपर्ट ने सुझाया है।

    Hero Image
    IRCON इंटरनेशनल ने पिछले 6 महीने में करीब 55 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच शेयर मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है। निवेशक चुनावी नतीजों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। लेकिन, इन सबके बीच कुछ स्टॉक में लगातार कमाई के मौके मिल रहे हैं। हम आपको तीन स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको कमाई का अच्छा मौका मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी कमाई करा सकता है BHEL

    LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि BHEL ने डेली चार्ट पर एक कंसालिडेशन ब्रेकआउट का अनुभव किया है। इससे स्टॉक की रफ्तार में संभावित बदलाव का संकेत मिलता है। दूसरे संकेतों से भी पता चलता है कि इसमें शॉर्ट में अच्छी ग्रोथ हो सकती है। LKP सिक्योरिटीज ने BHEL को नियर टर्म में 320 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदने की सलाह दी है। वहीं, स्टॉप लॉस 290 रुपये पर रखने का सुझाव है।

    भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग और विनिर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है। BHEL के शेयर आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को 3.04 फीसदी की उछाल के साथ 299.60 रुपये पर बंद हुए। इस शेयर ने पिछले 6 महीने में 70 और एक साल में 260 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।

    IRCON में भी है मुनाफे की गुंजाइश

    LKP सिक्योरिटीज का कहना है कि इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON) ने डेली चार्ट पर रैली के बाद कंसालिडेशन का अनुभव किया है। इससे पता चलता है कि अब ठहराव के बाद इसमें तेजी आ सकती है। LKP सिक्योरिटीज ने 272 रुपये वाले IRCON को शॉर्ट टर्म में 290 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। इसका सपोर्ट 262 पर रखा है।

    पब्लिक सेक्टर की IRCON इंटरनेशनल ने पिछले 6 महीने में करीब 55 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में निवेशकों को IRCON इंटरनेशनल से 236 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

    GESHIP से होगी तगड़ी कमाई

    ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड (GESHIP) देश की सबसे बड़ी प्राइवेट शिपिंग कंपनियों में से एक है। यह मुख्य रूप से तरल, गैस और ठोस थोक उत्पादों का ट्रांसपोर्टेशन करती है। इसके शेयर शुक्रवार को 5 फीसदी से अधिक के उछाल के साथ 1,082.00 रुपये पर बंद हुए।

    LKP सिक्योरिटीज का कहना है कि स्टॉक दो से तीन के कंसालिडेशन पीरियड से गुजरा है। इसने अपनी स्थिति को भी औसत से ऊपर बनाकर रखा है। LKP सिक्योरिटीज GESHIP को नियर टर्म में 1170 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। वहीं, स्टॉप लॉस 1039 पर रखने का सुझाव है।

    (डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिश और सुझाव उनके अपने हैं। इनके लिए जागरण न्यू मीडिया उत्तरदायी नहीं होगा। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और इन्वेस्टमेंट से पहले अपने एडवाइजर की सलाह जरूर लें।)

     

    comedy show banner
    comedy show banner