Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस राज्य ने किए 15,100 करोड़ रुपये के निवेश समझौते, 47000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 28 May 2020 07:33 AM (IST)

    सरकार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि फिनलैंड स्थित सालकॉम्प विस्तार परियोजना के लिए 1300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

    इस राज्य ने किए 15,100 करोड़ रुपये के निवेश समझौते, 47000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

    नई दिल्ली, पीटीआइ। तमिलनाडु सरकार ने 17 कंपनियों के साथ 15,100 करोड़ रुपये से अधिक के नए निवेश समझौते किए हैं, जिससे राज्य में लगभग 47,150 लोगों को रोजगार मिलेगा। सरकार की ओर से बुधवार को इसकी जानकारी दी गई। सरकार ने कहा कि ये निवेश समझौते कमर्शियल वाहन और ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए हुए हैं और इनमें से नौ समझौते सचिवालय में मुख्यमंत्री पलानीस्वामी की मौजूदगी में हुए, जबकि आठ अन्य कंपनियों ने वीडियो लिंक के माध्यम से समझौते किए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि फिनलैंड स्थित सालकॉम्प विस्तार परियोजना के लिए 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। सालकॉम्प ने पिछले साल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया था। 

    फिनलैंड की एक कंपनी ने नोकिया के मोबाइल निर्माण संयंत्र का अधिग्रहण किया है, जो बंद हो गया था। चेन्नई पावर जेनरेशन लिमिटेड एक संयुक्त उद्यम के तहत 750 मेगावाट के प्राकृतिक गैस आधारित बिजली संयंत्र के लिए 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

    आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि निवेश भारी वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स, फुटवियर, ऊर्जा और चिकित्सा उपकरण क्षेत्रों के निर्माण में किया जाना है।