TAFE चेयरमैन मल्लिका श्रीनिवासन की USIBC के ग्लोबल बोर्ड में हुई नियुक्ति
USIBC के ग्लोबल बोर्ड में श्रीनिवासन के साथ वीएमवेयर के शेखर अय्यर जेटलाइन ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के राजन नवानी और लाइब्रेरी पिक्चर्स इंटरनेशनल के डेविड टैगिऑफ को भी नियुक्त किया गया है
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (टैफे) की चेयरमैन, मल्लिका श्रीनिवासन को यू.एस. चैंबर ऑफ कॉमर्स के यू.एस. इंडिआ बिजनेस काउंसिल (USIBC) के ग्लोबल बोर्ड में नियुक्त किया गया है। यू.एस.- इंडिआ बिज़नेस काउंसिल के 35 सदस्यीय बोर्ड के सी.ई.ओ और अधिकारियों की प्रतिष्ठित सूची में शामिल होते ही उनकी नियुक्ति प्रभावी हो गई है। USIBC के ग्लोबल बोर्ड में मल्लिका श्रीनिवासन के साथ वीएमवेयर के शेखर अय्यर, जेटलाइन ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के राजन नवानी और लाइब्रेरी पिक्चर्स इंटरनेशनल के डेविड टैगिऑफ को भी नियुक्त किया गया है।
यूएसआईबीसी के बोर्ड में शामिल होने पर मल्लिका श्रीनिवासन ने कहा, 'भारत और अमेरिका में व्यवसाय और सरकारों के बीच मज़बूत संबंध स्थापित करते हुए, यू.एस.-इंडिआ बिज़नेस काउन्सिल इंडस्ट्री की प्रमुख आवाज रहा है। दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों में प्रबल और समावेशी विकास को बढ़ावा देते हुए, USIBC सकारात्मक द्विपक्षीय जुड़ाव और परिवर्तनकारी सुधारों को आगे ले जाने की दिशा में काम कर रहा है।'
टैफे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मल्लिका श्रीनिवासन AGCO कॉरपोरेशन–यू.एस.ए., टाटा स्टील लिमिटेड और टाटा ग्लोबल बेवरेजेस के बोर्ड में भी शामिल हैं। वह इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस (ISB), हैदराबाद के एक्जिक्यूटिव बोर्ड, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई, और भारतीदासन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, त्रिची, के गवर्निंग बोर्ड की भी सदस्य हैं।
अमेरिकी और भारतीय सरकारों के अनुरोध पर 1975 में गठित USIBC अमेरिका और भारत में काम करने वाली शीर्ष वैश्विक कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। USIBC दोनों देशों में सरकारों और व्यवसायों के बीच संबंध बनाते हुए इंडस्ट्री की एक प्रमुख आवाज़ के रूप में अपनी भूमिका निभाता है। यह काउंसिल अपने सदस्यों के साथ मिलकर प्रमुख नीतिगत प्राथमिकताओं की पहचान करता है, उनके लिए कदम उठाता है और उनकी वक़ालत करता है।
*This article is in partnership with JNM iCell
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।