Multibagger Stock: 3 रुपये से 300 पर पहुंचा, एक साल रहा शांत; अब फिर दौड़ने को तैयार इस बल्ब कंपनी का शेयर
सूर्या रोशनी लिमिटेड भारत की एक प्रमुख बल्ब और GI पाइप निर्माता कंपनी है जो निवेशकों के लिए आकर्षक बन रही है। कंपनी का शेयर अभी 335.70 रुपये पर है और इसके फंडामेंटल्स बता रहे हैं कि इसमें मल्टीबैगर बनने की क्षमता है। कम कर्ज शानदार मुनाफे और बढ़ते ऑर्डर बुक के कारण यह शेयर भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकता है।

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी ERW पाइप एक्सपोर्टर और GI पाइप बनाने वाली सूर्या रोशनी लिमिटेड (Surya Roshni) में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है। कंपनी का स्टॉक अब संभावित मल्टीबैगर शेयर की लिस्ट में शामिल हो गया है। सूर्या रोशनी का शेयर अभी 335.70 रुपये पर है। कम कर्ज, मुनाफे की शानदार ग्रोथ और बढ़ते ऑर्डर बुक के चलते यह शेयर अगले कुछ सालों में निवेशकों को बड़ा रिटर्न दे सकता है।
यह भी पढ़ें: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने भरी 10 फीसदी की उड़ान, स्टॉक स्प्लिट होते ही अपर सर्किट पर पहुंचा
Surya Roshni Share Price History
सूर्या रोशनी का शेयर 5 साल में मल्टीबैगर 1,024 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। हालांकि अभी इसमें ठहराव देखा जा रहा है। लेकिन इसके रिटर्न इतिहास पर गौर करें इसने निवेशकों गजब का रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 7,302 करोड़ रुपये है। पिछले 1 साल में कंपनी में गिरावट देखने को मिली है। इस कंपनी का शेयर 2002 में 3 रुपये का होता था। वहीं आज इसकी कीमत 335.70 रुपये है।
Surya Roshni वित्तीय परफॉर्मेंस
Surya Roshni ने पिछले 5 सालों में 27.8 फीसदी CAGR की दर से मुनाफा बढ़ाया है। FY20 में जहां कंपनी पर 1090 करोड़ रुपये का कर्ज था, वहीं FY24 में यह लगभग कर्जमुक्त हो चुकी है। सिर्फ 4 करोड़ रुपये का लोन बचा है। कंपनी का डिविडेंड पेंआउट भी 20.7% है। हालांकि पिछले 5 सालों में सेल्स ग्रोथ 6.34% रही है, जो थोड़ा कमजोर है, लेकिन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बदलाव और नई कैपेसिटी के चलते आने वाले समय में सुधार की पूरी संभावना है।
कंपनी के दो मुख्य सेगमेंट करती है काम
Surya Roshni दो सेगमेंट में मुख्य रूप से काम करती है। इसमें स्टील पाइप्स एंड स्ट्रिप्स 80% हिस्सा है। जिसमें GI, API, स्पाइरल पाइप्स सहित कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं। वहीं दूसरे में लाइटिंग व कंज्यूमर ड्यूरेबल्स है। जिसका हिस्सा 20% है। इसमें LED बल्ब, स्मार्ट लाइट्स, पंखे और किचन अप्लायंसेज आते हैं।
कंपनी के पास 21,000 से ज्यादा रिटेलर, 250 डीलर और 2.5 लाख रूरल आउटलेट्स का नेटवर्क है। यह 50 से देशों में एक्सपोर्ट करती है, जिसमें गल्फ देशों का बड़ा हिस्सा है।
कंपनी की विस्तार की बड़ी योजनाएं
FY25 में कंपनी की बहादुरगढ़, ग्वालियर और अनजर (Anjar) में नई पाइप यूनिट्स चालू करने की योजना है। आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) में 75 करोड़ रुपये के निवेश से नया प्रोजेक्ट लगेगा।
क्यों बन सकता है मल्टीबैगर?
यह लगभग Debt-Free कंपनी है। इसमें लगातार प्रॉफिट ग्रोथ दिख रही है। साथ ही कंपनी के पास अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर और रूरल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। कंपनी नई कैपेसिटी और मॉर्डन प्रोडक्ट मिक्स पर फोकस कर रही है। वहीं कंपनी का ऑर्डर बुक बढ़ रहा है। जो ₹800 करोड़ रुपये तक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।