Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिस्ट होते ही धड़ाम हुए EV कंपनी के शेयर, 24% की गिरावट ने निवेशकों का कराया तगड़ा घाटा; लगा लोअर सर्किट

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:43 PM (IST)

    इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और ई रिक्शा निर्माता कंपनी सुपरटेक का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। लिस्ट होते ही इसके शेयरों में बड़ी गिरावट (Supertech EV shares crash) देखी गई। कंपनी के शेयर 24 फीसदी गिर चुके हैं जिसके चलते लोअर सर्किट लग गया है। इसका इश्यू प्राइस 92 रुपये प्रति शेयर था।

    Hero Image
    लिस्ट होते ही बुरी तरह गिरे Supertech EV के शेयर, ऊपर से लगा लोअर सर्किट

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और ई रिक्शा निर्माता कंपनी सुपरटेक ईवी लिमिटेड (Supertech Ev Ltd) का IPO बुधवार 2 जून 2025 को BSE पर लिस्ट हुए। कंपनी का आईपीओ इश्यू प्राइस 92 रुपये के मुकाबले 20 फीसदी कम 73.60 रुपये पर लिस्ट हुआ। इस आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए यह गिरावट किसी बड़े झटके से कम नहीं। कमजोर बाजार शुरुआत के बाद भी कंपनी के शेयर 24 फीसदी तक गिए। सुपरटेक ईवी शेयर 69.92 रुपये (Supertech EV stock) के स्तर तक गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खबर को लिखते इसके शेयर 24 फीसदी की गिरावट के साथ 69.92 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। SME कंपनी के शेयरों में आई इतनी गिरावट के चलते लोअर सर्किट लग गया है। कुल मिलाकर इस ईवी कंपनी का मार्केट डेब्यू (EV market debut) उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।

    लोअर सर्किट लगने से निवेशकों को तगड़ा घाटा

    सुपरटेक ईवी के शेयर पहले दिन इतना गिरे कि लोअर सर्किट लग गया। इस गिरावट ने आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को लाखों और करोड़ों रुपये का घाटा करा दिया है। इस एसएमई कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 जून से लेकर 27 जून तक खुला था। निवेशकों ने इसके आईपीओ में दिलचस्पी दिखाई थी। इसके आईपीओ को 4.40 गुना सब्सक्राइब किया था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 29.90 करोड़ रुपये की राशि जुटाई थी।

    सुपरटेक ईवी के रिटेल निवेशकों की 7.06 गुना सब्सक्राइब किया था। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 2.09 गुना गुना सब्सक्राइब किया था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स ने केवल 1.01 गुना सब्सक्राइब किया था।

    कंपनी इस आईपीओ के जरिए जुटाए पैसों में से 16.50 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों पर खर्च करेगी। इसके अलावा उसके ऊपर कुछ कर्ज भी है, जिसे वह इस आईपीओ के जरिए चुकता करेगी।

    क्या करती है Supertech EV कंपनी

    सुपरटेक ईवी लिमिटेड ने 445 डिस्ट्रीब्यूटर का एक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बना रखा है। यह दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और असम सहित भारत के 19 राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। इसकी थ्री व्हीलर ऑटो रिक्शा और टू व्हीलर ईवी मार्केट में अपनी पहुंच बना रही है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner
    comedy show banner