Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 रुपये पहुंचा 86 रुपये के इस IPO का GMP, सब्सक्राइब करने की लगी लाइन!

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 07:42 PM (IST)

    Suntech Infra Solutions IPO GMP: सनटेक इन्फ्रा सॉल्यूशंस का एसएमई आईपीओ, जो गगनचुंबी इमारत बनाने वालों को क्रेन मुहैया कराता है, 25 जून को खुला और कुल 19.30 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसका प्राइस बैंड ₹86 प्रति शेयर है। आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) ₹30 है, जो 29.07% के संभावित लिस्टिंग लाभ का संकेत देता है। शेयरों का आवंटन 30 जून को और लिस्टिंग 2 जुलाई को होने की उम्मीद है।  

    Hero Image

    Suntech Infra Solutions IPO GMP: सनटेक इन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का SME आईपीओ की ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में चमक बरकरार है। यह कंपनी गगनचुंबी इमारत बनाने वालों को क्रेन, डोजर मुहैया कराती है। कंपनी का IPO 25 जून को ₹44.39 करोड़ के सब्सक्रिप्शन के लिए खोला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस के आईपीओ को कुल मिलाकर 19.30 गुना सब्सक्राइब किया गया है। दूसरे दिन तक, रिटेल कैटेगरी में इश्यू को 29.58 गुना, क्यूआईबी कैटेगरी में 6.15 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 12.84 गुना सब्सक्राइब किया गया।

    सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ प्राइस बैंड

    IPO में 39.74 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जो कुल 34.18 करोड़ रुपये का है और 10.21 करोड़ रुपये के 11.87 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 86 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और आईपीओ 27 जून, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा।

    सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ का लेटेस्ट GMP

    इंवेस्टोग्रेन डेटा के अनुसार, 26 जून को रात 7:30 बजे तक सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ के लिए जीएमपी 30 रुपये था। इसका मतलब है कि संभावित लिस्टिंग मूल्य 111 रुपये (86 रुपये इश्यू प्राइस + 25 रुपये जीएमपी) है, जो निवेशकों के लिए 29.07% संभावित लिस्टिंग लाभ में तब्दील हो सकता है।

    सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ लिस्टिंग डेट

    आईपीओ आवंटन 30 जून को होने की उम्मीद है, और शेयरों को 2 जुलाई, 2025 को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध करने के लिए अस्थायी रूप से निर्धारित किया गया है।

    जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा है, जबकि मास सर्विसेज लिमिटेड इस मुद्दे का रजिस्ट्रार है। गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड नामित मार्केट मेकर है।

    comedy show banner
    comedy show banner