Success Story: स्वतंत्रता सेनानी से बने बिजनेसमैन, गांधी के थे सबसे करीब; आज फैला है 40 कंपनियों तक कारोबार
स्वतंत्रता दिवस आने में बस दो दिन का समय बचा है। इस समय आपको कई स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियां पढ़ने को मिलेगी। लेकिन आज हम ऐसी स्वतंत्रता सेनानी की कहानी लेकर आए हैं जो अंग्रेजों से तो लड़े ही साथ ही उन्होंने ऐसे समय में बड़ा बिजनेस शुरू किया जब देश में अंग्रेजों का दबदबा था।

नई दिल्ली। 15 अगस्त के समय हर साल कई स्वतंत्रता सेनानी की कहानी फिर से दोहराई जाती है। आज हम ऐसी ही एक स्वतंत्रता सेनानी की कहानी लेकर आए हैं, जो देश की आजादी के लिए तो लड़े ही। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे समय में बिजनेस शुरू किया, जब देश में अंग्रेजी हुकूमत थी।
कब शुरू किया बिजनेस?
उन्होंने ऐसे समय में अपना कारोबार शुरू किया, जब देशभर में अंग्रेजी हुकूमत अपनी चरम सीमा पर थी। साल 1926 में जमनालाल बजाज ( Jamnalal Bajaj) ने बजाज कंपनी (Story of Bajaj Company) की शुरुआत की।
उस समय बजाज ट्रेडिंग कंपनी के रूप में काम करता था। वे विदेशों से सामान खरीद कर, इसे इंडियन मार्केट में बेचते थे। आजादी के बाद बजाज आयात कंपनी से मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में बदल गया।
जमनालाल बजाज का हमेशा से ही मेक इन इंडिया में विश्वास रहा है। वे गांधी जी के भी काफी करीबी माने जाते थे। कंपनी का उद्देश्य था कि ऐसे प्रोडक्ट बनाए जाए, जो अच्छी गुणवत्ता के साथ कम कीमत पर उपलब्ध हो जाए।
मसलन जब भारत में कार एक लग्जरी आइटम माना जाता था। ऐसे समय में बजाज किफायती स्कूटर लेकर आया। उस समय बजाज ने बजाज चेतक की शुरुआत की।
बजाज हमेशा से ही प्रचार करने में आगे रहा है। उनकी ओर से हमारा बजाज नाम से एक कैंपेन भी चलाया गया था। फिर जब स्कूटर फैशन से बाहर होने लगा, तो बजाज ने युवाओं के लिए बजाज बाइक, बजाज पल्सर की शुरुआत की।
आज है 40 कंपनियों तक कारोबार
आज बजाज इंडियन मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट बेचता है। जैसे
बजाज इलेक्ट्रॉनिक: कंपनी बजाज इलेक्ट्रॉनिक (Bajaj Electronics) के नाम से कई घरेलू प्रोडक्ट बेचती है। इनमें होम अप्लायंस, फैन, मिक्सर, ट्यूबलाइट और घरों में इस्तेमाल होने वाले अन्य प्रोडक्ट शामिल हैं।
बजाज फिनसर्व- बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) अलग-अलग वित्तीय सर्विस प्रदान करती है। इनमें इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट प्लान, लोन देना इत्यादि शामिल हैं।
बजाज एनर्जी- बजाज का ये कारोबार ज्यादातर एनर्जी पर फोकस करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।