Move to Jagran APP

Subrata Roy के निधन के बाद भी क्या निवेशकों को वापस मिलेगा उनका पैसा? यहां जानें सहारा रिफंड से जुड़े सवालों के जवाब

Sahara Refund after Death of Roy सहारा इंडिया के मुखिया सहाराश्री सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का निधन हो गया है। इनके निधन के बाद निवेशकों के मन में एक सवाल उभर गया है कि अब क्या उन्हें निवेश की गई राशि मिलेगी या नहीं। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले सहारा निवेशकों को उनकी निवेश की गई राशि वापस देन के लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया गया था।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariPublished: Wed, 15 Nov 2023 09:21 AM (IST)Updated: Wed, 15 Nov 2023 09:21 AM (IST)
सुब्रत रॉय के निधन के बाद भी क्या निवेशकों को वापस मिलेगा उनका पैसा?

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Sahara Refund: सहारा इंडिया (Sahara India) के संस्थापक सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का बीते दिन निधन हो गया था। उनके निधन के बाद जहां एक ओर शोक का माहौल है वहीं दूसरी तरफ निवेशकों के मन में कई सवाल आ रहे हैं। निवेशकों के मन में अब सवा है कि जो कुछ महीने पहले सहारा रिफंड पोर्टल के जरिये निवेश की गई राशि वापस मिल रही थी क्यो वो अब प्रक्रिया रुक जाएगी।

loksabha election banner

आपको बता दें कि सहारा इंडिया में करोड़ों निवेशकों की जमा-पूंजी जमा है। इसके लिए सहारा ग्रुप (Sahara Group) के 4 कोऑपरेटिव सोसाइटी जिम्मेदार है। जानिए, क्या मिलेगी निवेश की गई राशि वापस

यह भी पढ़ें- PM Kisan 15th Installment: खत्म हुआ इंतजार, पीएम मोदी आज करेंगे 15वीं किस्त ट्रांसफर, इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

निवेशकों की राशि मिलेगी वापस

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में सहारा ग्रुप को आदेश दिया था कि वह निवेशकों को ब्याज के साथ उनका पैसा लौटाए। इस आदेश के बाद केंद्र सरकार ने निवेशकों के पैसे वापस देने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल शुरू किया था। इस पोर्टल पर आवेदन देने के बाद निवेशकों को उनकी राशि वापस मिल जाएगी।  

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

आपको बता दें कि रिफंड के लिए केवल ऑनलाइन ही क्लेम किया जा सकता है। इसके अलावा यह पूरी तरह से निशुल्क है। अगर निवेशक को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो वह टोल फ्री नंबरों ( 1800 103 6891 / 1800 103 6893 ) पर संपर्क कर सकते हैं। पिछले 11 साल में सेबी ने निवेशकों को 138.07 करोड़ रुपये वापस किये हैं। निवेशकों द्वारा निवेश की गई राशि सेबी के पास है और यह ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को ही मिलेगी।

सहारा इंडिया का पूरा मामला

सहारा इंडिया के पतन की शुरुआत प्राइम सिटी के IPO से हुई थी। इस धोखाधड़ी का पता चलने के बाद सेबी ने सहारा इंडिया के सेबी अकाउंट को फ्रीज कर दिया और केस दायर किया। इस केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रत रॉय को दो साल तक तिहाड़ जेल में रहना पड़ा। वह 2016 में पैरोल पर जेल से बाहर आए थे।

यह भी पढ़ें- World Diabetes Day- हेल्थ इन्श्योरेंस खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, जानिए सबकुछ 

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.