Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसमान के पास, जमीन से 400 फीट ऊपर, जिसने बनाया वो कभी रह नहीं पाया, जानिए Mallya Mansion की कहानी

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 05:50 PM (IST)

    Story of Mallya Mansion किंगफिशर टॉवर के टॉप पर बना माल्या मेंशन बेंगलुरु की एक मशहूर प्रॉपर्टी है। इस आलीशान बंगले में इनडोर हॉट पूल और आउटडोर इन्फिनिटी पूल और छत पर ही हेलीपैड बना हुआ है। वहींबिलियनेयर्स टॉवर के नाम से फेमस इस टॉवर में नारायण मूर्ति किरण मजूमदार शॉ और जिरोधा के फाउंडर कामत ब्रदर्स समेत कई उद्योगपति रहते हैं।

    Hero Image
    इस आलीशान पेंटहाउस में स्विमिंग पूल से लेकर हेलीपैड तक की सुविधा है।

    नई दिल्ली। आलीशान बंगले आमतौर पर बड़े एरिया में बने होते हैं, लेकिन भारत में एक बंगला ऐसा है जो एक टॉवर की 34वीं मंजिल पर बना है। हैरान करने वाली बात है कि इस आलीशान पेंटहाउस को बनाने वाला इसमें रह नहीं पाया। दरअसल, हम बात कर रहे हैं बेंगलुरु स्थित किंगफिशर टॉवर पर बने पेंटहाउस को 'माल्या मेंशन' कहा जाता है। यह दो मंजिला बंगला भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने बनवाया था। 34वीं मंजिल पर बनी इस कोठी में स्विमिंग पूल से लेकर हेलीपैड तक की सुविधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइये आपको बताते हैं इस बंगले की कीमत और इससे जुड़े दिलचस्प किस्सों के बारे में...

    कहां है 'माल्या मेंशन'

    किंगफिशर टॉवर, बेंगलुरु की प्राइम और पॉश लोकेशन पर बनी बेहद महंगी प्रॉपर्टी है। 'बिलियनेयर्स टावर' के नाम से मशहूर, किंगफिशर टावर्स एक 34 मंजिला आलीशान रेसिडेंशियल अपार्टमेंट है जिसमें 81 4BHK अपार्टमेंट हैं। खास बात है कि इस अपार्टमेंट में नारायण मूर्ति, किरण मजूमदार शॉ और जिरोधा के फाउंडर कामत ब्रदर्स समेत कई उद्योगपति रहते हैं।

    इसी किंगफिशर टॉवर की 34वीं मंजिल पर विजय माल्या का पेंटहाउस 'माल्या मेंशन' बना हुआ है। 4.5 एकड़ ज़मीन पर तीन इमारतों में फैला यह टॉवर कभी भगोड़े कारोबारी विजय माल्या का पैतृक घर हुआ करता था।

    माल्या मेंशन में क्या-क्या सुविधाएं

    'माल्या मेंशन' किंगफिशर टॉवर के टॉप फ्लोर पर बना है और जमीन से इसकी ऊंचाई करीब 400 फीट बताई जाती है। इस आलीशान बंगले में इनडोर हॉट पूल और आउटडोर इन्फिनिटी पूल और छत पर ही हेलीपैड बना हुआ है। वहीं, इस बंगले के चारों ओर घूमने के लिए स्काई डेक है, जहां से पूरे बेंगलुरु शहर को देखा जा सकता है।

    ये भी पढ़ें- किसने बनाया भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल? तैयार होने में खर्च हुए ₹17840 करोड़

    क्या है इस बंगले की कीमत

    किंगफिशर टॉवर के ऊपर बना माल्या मेंशन, सेंट्रल बेंगलुरु में बना हुआ है, जो इस महानगर में प्रॉपर्टी का हॉटस्पॉट है। इस बंगले की कीमत करीब 166 करोड़ रुपये बताई जाती है। बेंगलुरु में बना किंगफिशर टॉवर, यूनाइटेड ब्रुअरीज होल्डिंग्स लिमिटेड (विजय माल्या की कंपनी) और रियल एस्टेट फर्म प्रेस्टीज ग्रुप के बीच एक ज्वाइंट प्रॉपर्टी वेंचर है. इस टॉवर में एक फ्लैट की कीमत 50 करोड़ से ज्यादा है, कुछ महीने पहले इस सोसाइटी में इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने फ्लैट खरीदा था।