Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Axis बैंक, इंडोस्टार, LTI माइंडट्री और Afcons इंफ्रा जैसे इन स्टॉक पर रहेगी आज निवेशकों की नजर, जानें क्या है कारण?

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    अफकॉन इन्फ्रास्ट्रक्चर ने दो सड़क निर्माण परियोजनाएं हासिल कीं जबकि गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेंगलुरु में 48 एकड़ जमीन खरीदी। एनटीपीसी ग्रीन को 20000 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी मिली। इसके अलावा कई कंपनियों ने लाभांश और बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की हैं। कुल मिलाकर आज के शेयर बाजार में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं जिन्होंने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया।

    Hero Image
    बढ़त वाले बाजार में किन शेयर पर नजर रहेगी चलिए जानते हैं।

    नई दिल्ली। निफ्टी की साप्ताहिक फ्यूचर एंड ऑप्शन एक्सपायरी के बीच अस्थिरता जारी रहने के कारण गुरुवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। गिफ्ट निफ्टी ने पॉजिटिव शुरुआत के संकेत दिए हैं। ऐसे में बढ़त वाले बाजार में किन शेयर पर नजर रहेगी चलिए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विप्रो

    विप्रो ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में ₹3,330.4 करोड़ के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 10.9% की बढ़त हासिल की, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह ₹3,003.2 करोड़ था। 

    एक्सिस बैंक

    एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट पहली तिमाही में 3.8% घटकर ₹5,806.14 करोड़ रह गया, जबकि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर इसमें 18% की गिरावट आई। शुद्ध ब्याज आय (NII) 0.8% बढ़कर ₹13,560 करोड़ हो गई, लेकिन तिमाही-दर-तिमाही आधार पर इसमें 2% की गिरावट आई।

    LTI माइंडट्री

    आईटी फर्म ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नेट प्रॉफिट में 11% की सालाना बढ़त दर्ज की, जो 1,255 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1,135 करोड़ रुपये था।

    अडानी विल्मर (AWL एग्री बिजनेस)

    अडानी समूह 10,874 करोड़ रुपये के सौदे में AWL एग्री बिजनेस से पूरी तरह बाहर निकल जाएगा, और संयुक्त उद्यम साझेदार विल्मर इंटरनेशनल को पूर्ण नियंत्रण हस्तांतरित कर देगा, जिसके पास अब 64% हिस्सेदारी होगी।

    इन शेयरों पर आई पॉजिटिव खबर

    अफकॉन इन्फ्रास्ट्रक्चर

    कंपनी ने क्रोएशियाई मोटरवे लिमिटेड से दो सड़क निर्माण परियोजनाएं हासिल की हैं।

    गोदरेज प्रॉपर्टीज

    कंपनी ने बेंगलुरु के डोड्डाबल्लापुर में 48 एकड़ जमीन खरीदी है।

    इंडोस्टार

    कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी निवास हाउसिंग फाइनेंस को ईक्यूटी के सहयोगी विटकोपोएंड बी.वी. को 1,705.95 करोड़ रुपये में बेच दिया है।

    एनटीपीसी ग्रीन

    केंद्र सरकार ने एनटीपीसी की ग्रीन एनर्जी यूनिट के लिए 20,000 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी है।

    जिन पर आई निगेटिव खबर

    अक्षय बैंक

    कंपनी के ग्रॉस स्लिपेज में वृद्धि हुई है, जो 8,200 करोड़ रुपये हो गई है।

    अलोक इंडस्ट्री

    कंपनी को 176.5 करोड़ रुपये का नेट घाटा हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है।

    डिविडेंड और बोनस वाले शेयर

    अनुपम रसायन

    कंपनी ने 0.75 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है।

    ओसीसीएल

    कंपनी ने 1.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है।

    श्री सीमेंट

    कंपनी ने 60 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है।

    बोनस और स्टॉक स्प्लिट शेयर

    फोकस बिजनेस

    कंपनी ने 29:50 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है।

    आईएफजीएल

    कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है।

    मोदर्सन वायरींग

    कंपनी ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)