Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stocks to buy today : 50 से 150 रुपए के ये 4 शेयर करा सकते हैं कमाई, पैसा लगाने से पहले जानें ट्रेंड

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Wed, 19 May 2021 08:04 PM (IST)

    बुधवार को BSE Sensex में सपाट कारोबार चल रहा है। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share Price) एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share Price) और कोटक बैंक (Kotak Bank Share Price) जैसे बड़े शेयरों में नुकसान देखा गया है।

    Hero Image
    NSE Nifty भी सुस्‍त रफ्तार से कारोबार कर रहा है। (Pixabay)

    नई दिल्‍ली, आशीष दीप। Share Market के लिए शुरुआती दो दिन बहुत शानदार रहे हैं। लेकिन बुधवार को BSE Sensex में सपाट कारोबार चल रहा है। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share Price), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share Price) और कोटक बैंक (Kotak Bank Share Price) जैसे बड़े शेयरों में नुकसान देखा गया है। NSE Nifty भी सुस्‍त रफ्तार से कारोबार कर रहा है। आज जिन शेयरों में Rally देखने को मिल सकती है, उनमें 50 से 150 रुपए के बीच की कीमत वाले IDFC First Bank, NRB Bearings, Federal Bank और Ashok Leyland शामिल हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई। इसके अलावा ओएनजीसी, कोटक बैंक, आईटीसी, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर पावरग्रिड, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और एनटीपीसी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

    IDFC First Bank

    Angel Broking की रिपोर्ट के मुताबिक IDFC First Bank का CMP 56 रुपए है। इसे 77 रुपए के टार्गेट पर लिया जा सकता है। इसमें 37.5 फीसद का अपवर्ड ट्रेंड आ सकता है। बैंक में ताजा निवेश कारोबार को बढ़ावा दे सकता है।

    NRB Bearings

    NRB Bearings के लिए टार्गेट 150 रुपए है। इसका CMP 116 रुपए के आसपास है। यह कंपनी Auto Company को Bearing की सप्‍लाई करती है। इन Auto Company में टूव्‍हीलर कंपनी, कार मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी और दूसरे कमर्शियल व्‍हीकल वाली इकाई शामिल हैं। 

    Federal Bank

    Federal Bank के शेयर 110 रुपए के टार्गेट के हिसाब से लिया जा सकता है। इसका CMP 84 रुपए है। Angel Broking की रिपोर्ट के मुताबिक इस बैंक का कुल एसेट 1.9 लाख करोड़ रुपए का है। NPA पर बैंक ने नियंत्रण बनाकर रखा है। 

    Ashok Leyland

    Ashok Leyland का CMP 124 रुपए के आसपास है। इसे 145 रुपए के टार्गेट पर लिया जा सकता है। यह कंपनी भारतीय Commercial Vehicle Sector की अग्रणी कंपनी है। MHCV सेगमेंट में इसका शेयर 32 फीसद है। सरकारी Scrappage Policy से इसे काफी फायदा पहुंचा है।

    मंगलवार की तेजी नदारद

    पिछले सत्र में सेंसेक्स 612.60 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 50,193.33 पर बंद हुआ था और निफ्टी 184.95 अंक या 1.24 अंक बढ़कर 15,108.10 पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 67.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

    comedy show banner
    comedy show banner