Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stocks Mcap: पिछले हफ्ते 9 कंपनियों के एम-कैप में हुई बढ़त, LIC रहा टॉप गेनर

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 02:48 PM (IST)

    स्टॉक मार्केट में तेजी आने के कारण बाजार की टॉप-10 कंपनियों में से 9 कंपनियों के मार्केट कौपिटलाइजेशन में तेजी आई। सबसे ज्यादा बढ़त लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Stocks ) में आया है। इस हफ्ते केवल इन्फोसिस के एम-कैप में गिरावट आई है। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते किस कंपनियों के एम-कैप में कितनी बढ़त हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    Hero Image
    Stocks Mcap: नौ कंपनियों के एम-कैप में आई तेजी

    पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार में नवंबर के महीने में तेजी रही। इस तेजी के बाद शेयर बाजार की टॉप-10 कंपनियों में से 9 कंपनियों का मार्केट कैपिटलइजेशन संयुक्त रूप से 2,29,589.86 करोड़ रुपये बढ़ा है। इसमें से सबसे ज्यादा बढ़त भारतीय जीवन बीमा निगम में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना बढ़ा एम-कैप

    • इस हफ्ते एलआईसी के एम-कैप में सबसे ज्यादा तेजी आई। भारतीय बीमा निगम (LIC) का एम-कैप 60,656.72 करोड़ रुपये बढ़कर 6,23,202.02 करोड़ रुपये हो गया।
    • एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 39,513.97 करोड़ रुपये बढ़कर 13,73,932.11 करोड़ रुपये हो गया।
    • रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 35,860.79 करोड़ रुपये बढ़कर 17,48,991.54 करोड़ रुपये हो गया।
    • भारती एयरटेल का एम-कैप इस हफ्ते 32,657.06 करोड़ रुपये बढ़कर 9,26,725.90 करोड़ रुपये हो गया।
    • भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,482 करोड़ रुपये बढ़कर 7,48,775.62 करोड़ रुपये हो गया।
    • आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 15,858.02 करोड़ रुपये बढ़कर 9,17,724.24 करोड़ रुपये हो गया।
    • हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,947.67 करोड़ रुपये बढ़कर 5,86,516.72 करोड़ रुपये हो गया।
    • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजारमूल्यांकन 10,058.28 करोड़ रुपये बढ़कर 15,46,207.79 करोड़ रुपये हो गया।
    • आईटीसी का एमकैप 2,555.35 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,828.28 करोड़ रुपये हो गया।

    इस हफ्ते केवल इन्फोसिस के एम-कैप में गिरावट आई। कंपनी का एम-कैप 18,477.5 करोड़ रुपये गिरकर 7,71,674.33 करोड़ रुपये हो गया।

    यह भी पढ़ें: ATF Price Hike: LPG के साथ बढ़ गए हवाई ईंधन के दाम, अब ये लेटेस्ट प्राइस

    टॉप फर्म की रैंकिंग

    मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर रहे।

    यह भी पढ़ें: LPG Price Hike: लगातार पांचवें महीने बढ़ गए सिलेंडर के दाम, अब आपके शहर में इतनी है कीमत

    शेयर बाजार की चाल

    29 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को सेंसेक्स 0.96 फीसदी या 759.05 अंक की बढ़त के साथ 79,802.79 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 0.91 फीसदी या 216.95 अंक चढ़कर 24,131.10 अंक पर बंद हुआ।