Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, Fintech कंपनियों के Stocks हरे निशान पर खुले

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Thu, 26 Aug 2021 09:35 AM (IST)

    Sensex बुधवार को 18 अंक ऊपर 55988 पर खुला। बुधवार को वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच BSE का मेन इंडेक्‍स भी सपाट बंद हुआ था। आज हरे निशान वाले शेयरों में Bajajfin Reliance Asianpaint समेत दूसरे शेयर शामिल हैं।

    Hero Image
    NSE का Nifty Index भी 16,651.65 अंक पर खुला। (Pti)

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Sensex बुधवार को 18 अंक ऊपर 55,988 पर खुला। बुधवार को वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच BSE का मेन इंडेक्‍स भी सपाट बंद हुआ था। आज हरे निशान वाले शेयरों में Bajajfin, Reliance, Asianpaints समेत दूसरे शेयर शामिल हैं। जबकि NSE का Nifty Index भी 16,651.65 अंक पर खुला। वहां भी कारोबार की शुरुआत 17 अंक ऊपर ही हुई। वहीं बुधवार को निफ्टी मामूली बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ सत्र में जबर्दस्त तेजी के बाद बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चला। इस रुख के उलट IT और FMCG खंड में फायदा रहा।

    BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर 56,198.13 अंक तक गया। अंत में यह पिछले दिन के मुकाबले 14.77 अंक या 0.03 प्रतिशत के नुकसान से 55,944.21 अंक पर बंद हुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.05 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 16,634.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 16,712.45 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ।

    सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टीसीएस का शेयर सबसे अधिक 1.31 प्रतिशत चढ़ गया। इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, आईटीसी तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी लाभ में रहे।

    वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, टाइटन, मारुति, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 3.51 प्रतिशत तक नीचे आए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 नुकसान में रहे, आठ में लाभ दर्ज हुआ।

    जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला, लेकिन बड़ी कंपनियों के सुस्त प्रदर्शन की वजह से यह स्थिर रुख के साथ बंद हुआ। व्यापक तौर पर बाजार सकारात्मक था। मिडकैप में गिरावट के बाद सुधार हुआ।’’

    उन्होंने कहा कि कोविड-19 के टीके को मंजूरी तथा आगामी बैठक में फेडरल रिजर्व की ओर से नरम रुख की उम्मीद के बीच वैश्विक बाजार सकारात्मक दायरे में रहे।

    रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘वायदा एवं विकल्प निपटान से पहले घरेलू बाजार सीमित दायरे में घूमे। आईटी, धातु और एफएमसीजी को छोड़कर ज्यादातर क्षेत्रों के शेयर कारोबार के अंतिम घंटे में नुकसान में चले गए।’’

    (Pti इनपुट के साथ)