Stock M-Cap: टॉप-10 में से 5 कंपनियों के एम-कैप में हुई बढ़त, भारतीय एयरटेल रहा टॉप गेनर
शेयर बाजार के टॉप फर्म का खिताब रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है। पिछले सप्ताह भले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के एम-कैप में गिरावट आई है। इसके बावजूद वैल्यूएशन के हिसाब से टॉप फर्म है। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा। इस उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच टॉप-5 कंपनियों के एम-कैप में गिरावट आई है। इस आर्टिकल में जानते हैं कि बाजार के टॉप-10 फर्म की रैंकिंग क्या है।
पीटीआई, नई दिल्ली। पिछले सप्ताह शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच स्टॉक मार्केट की टॉप-10 कंपनियों में से 5 फर्म के एम-कैप में शानदार तेजी आई। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार इन पांच फर्म के एम-कैप 1,13,117.17 करोड़ (1.13 लाख करोड़)रुपये बढ़े हैं। सबसे ज्यादा बढ़त भारती एयरटेल के एम-कैप में हुआ है।
बढ़ गया इनका एम-कैप
- पिछले सप्ताह भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 47,836.6 करोड़ रुपये बढ़कर 9,57,842.40 करोड़ रुपये हो गया।
- इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 31,826.97 करोड़ रुपये चढ़कर 8,30,387.10 करोड़ रुपये हो गया।
- एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 11,887.78 करोड़ रुपये बढ़कर 14,31,158.06 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,760.8 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 9,49,306.37 करोड़ रुपये हो गया।
- टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 9,805.02 करोड़ रुपये बढ़कर 16,18,587.63 करोड़ रुपये हो गया।
घट गए इन कंपनियों के एम-कैप
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 52,031.98 करोड़ रुपये घटकर 17,23,144.70 करोड़ रुपये रह गया।
- एलआईसी का बाजार मूल्यांकन 32,067.73 करोड़ रुपये घटकर 5,89,869.29 करोड़ रुपये हो गया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 22,250.63 करोड़ रुपये कम होकर 5,61,423.08 करोड़ रुपये रह गया।
- भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 2,052.66 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,69,034.51 करोड़ रुपये हो गया।
- आईटीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,376.19 करोड़ रुपये कम होकर 5,88,195.82 करोड़ रुपये रह गया।
टॉप-10 फर्म की रैंकिंग
इंडियन स्टॉक मार्केट में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर आती हैं।
यह भी पढ़ें: LIC Scheme: एलआईसी ने महिलाओं के लिए लॉन्च किया धांसू स्कीम, अब हर महीने मिलेगा पैसा
विदेशी निवेशकों ने अपनाया निवेश का रुख
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से विदेशी निवेशकों ने दिसंबर के पहले दो सप्ताह में 22,766 करोड़ रुपये निवेश किया। नवंबर में विदेशी निवेशकों ने आउटफ्लो की रणनीति अपनाई थी। नवंबर में एफपीआई आउटफ्लो 21,612 करोड़ रुपये का था। वहीं,अक्टूबर में निवेशकों ने 94,017 करोड़ रुपये की निकासी की। यह इस साल की सबसे ज्यादा निकासी है।
दिलचस्प बात यह है कि सितंबर में एफपीआई प्रवाह नौ महीने के उच्चतम स्तर पर रहा। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार 2024 में अब तक एफपीआई निवेश 7,747 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: 75 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिल रहा आर्थिक सुरक्षा योजनाओं को लाभ, लोगों को पसंद आ रही हैं ये तीन स्कीम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।