सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उतार-चढ़ाव के बाद 238 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 11,671 पर बंद

    By Abhishek ParasharEdited By:
    Updated: Tue, 09 Apr 2019 07:13 PM (IST)

    शुक्रवार को आईटी कंपनी इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के नतीजे आएंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    उतार-चढ़ाव के बाद 238 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 11,671 पर बंद

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। दिन भर की उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हैं।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां 238.69 अंकों की उछाल के साथ 38,939.22 पर बंद हुआ, वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 67.45 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11,671.95 पर बंद हुआ। निफ्टी में 37 शेयर हरे निशान में जबकि 13 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव और चौथी तिमाही में कंपनियों के नतीजों को लेकर निवेशक के सतर्क रुख की वजह से बाजार में पिछले ट्रेडिंग सेशन की तरह ही उतार चढ़ाव देखने को मिला। मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स करीब 30 अंकों की मामूली तेजी के साथ 38,730.93 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मामूली तेजी के साथ 11,612.05 पर खुला।

    ओपनिंग के बाद जहां सेंसेक्स में 150 अंकों तक उछल गया, वहीं निफ्टी 11,630 को पार करने में सफल रहा, लेकिन बाद में हावी हुई बिकवाली की वजह से बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी। हालांकि, दोपहर बाद बैंकिंग और ऑटो शेयरों में हुई खरीदारी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली।

    संस्थागत विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार 329.60 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जबकि घरेलू निवेशकों ने 623.81 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

    सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती यस बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, एसचीएल टेक और वेदांत के शेयरों में रही। नतीजों से पहले जहां टीसीएस का शेयर बीएसई में मामूली 0.89 फीसद की मजबूती के साथ 2088.10 रुपये पर बंद हुआ, वहीं इन्फोसिस का शेयर मामूली 0.95 फीसद की गिरावट के साथ 759.85 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार को दोनों कंपनियों के नतीजे आने हैं।

    बैंकिंग शेयरों का हाल: एसएंडपी बीएसई का बैंकिंग इंडेक्स 366.65 अंकों की भारी उछाल के साथ 33,868.46 पर बंद हुआ। बैंकिंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयरों में रही। बीएसई के बैंकिंग इंडेक्स में शामिल सभी शेयर मजबूती के साथ बंद हुए।

    ऑटो शेयरों का हाल: बीएसई का ऑटो इंडेक्स 233.62 अंकों की तेजी के साथ 19,461.76 पर बंद हुआ। ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती अशोक लीलैंड, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और आयशर मोटर्स के शेयरों में रही।

    सोमवार को सेंसेक्स 161.70 अंकों यानी 0.42 फीसद की गिरावट के साथ 38,700.53 पर जबकि निफ्टी 61.45 अंकों यानी 0.53 फीसद गिरावट के साथ 11,604.50 पर बंद हुआ।

    यह भी पढ़ें: अगर दीवालिया हुई RCom तो एरिक्सन को लौटाने होंगे 550 करोड़ रुपये: NCLAT

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें