Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 51700 से नीचे आया, निफ्टी 15200 के करीब

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 18 Feb 2021 11:07 AM (IST)

    आज शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट पावर ग्रिड नेस्ले इंडिया एल एंड टी एचडीएफसी डॉक्टर रेड्डी एम एंड एम बजाज फाइनेंस लाल निशान पर खुले। वहीं एसबीआई इंडसइंड बैंक टेक महिंद्रा ओएनजीसी एशियन पेंट्स इंफोसिस रिलायंस एनटीपीसी

    Hero Image
    Stock Market LIVE Sensex below 51700 nifty above 15200

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान में खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 12.92 अंक की गिरावट के साथ 51,690.91 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.20 अंक टूटकर 15,206.70 के स्तर पर खुला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 400.34 अंक की गिरावट के साथ 51,703.83 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी 104.60 अंक टूटकर 15,208.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। पीएसयू बैंक के शेयरों में भारी लिवाली के बावजूद बुधवार को शेयर बाजार लुढ़क गए।

    यह भी पढ़ें: SBI Nominee Registration Process: घर बैठे ऑनलाइन जोड़ सकते हैं नॉमिनी का नाम, जानिए प्रक्रिया

    आज शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, एल एंड टी, एचडीएफसी, डॉक्टर रेड्डी, एम एंड एम, बजाज फाइनेंस, लाल निशान पर खुले। वहीं एसबीआई, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, रिलायंस, एनटीपीसी, मारुति, एचडीएफसी बैंक, टाइटन की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें मीडिया, पीएसयू बैंक, रियल्टी, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें:  Credit Card Bill का समय पर भुगतान नहीं करने पर हो सकती है ये दिक्कतें, जानिए

    पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 157.41 अंक की गिरावट के साथ 51946.76 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 43.40 अंक की गिरावट के साथ 15270.10 के स्तर पर खुला था। कल इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। कल डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में नुकसान के बीच रुपया पांच पैसे की हानि के साथ प्रति डॉलर 72.74 (अस्थाई) के स्तर पर बंद हुआ। अंत में भारतीय मुद्रा पांच पैसे गिर कर प्रति डालर 72.74 पर टिकी। मंगलवार को डॉलर-रुपया बाजार 72.69 पर बंद हुआ था।

     

    comedy show banner