NSE Holiday: क्या आज शेयर बाजार में नहीं होगा कोई कारोबार? देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट
आज 6 जून शुक्रवार के दिन देश के कई हिस्सों में ईद-उल-अजहा मनाया जा रहा है। इसे बकरीद भी कहते हैं। जिस वजह से निवेशकों को ये कन्फ्यूजन है कि आज शेयर बा ...और पढ़ें

6 जून, शुक्रवार का दिन मुस्लिम समुदाय के लिए काफी खास है। आज देश के तमाम राज्यों में बकरीद त्योहार मनाया जा रहा है। यहीं कारण है कि बाकी सभी राज्यों को छोड़कर केरल में बैंक बंद रहने वाले हैं। अब निवेशकों को ये कन्फ्यूजन हो रही है कि हमारे राज्य के बैंक बंद नहीं है, लेकिन क्या शेयर बाजार बंद (NSE Holiday) रहेगा।
क्या आज शेयर बाजार बंद रहेगा?
Stock Market Holiday List को देखें तो आज 6 जून, शुक्रवार के दिन एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में कोई ट्रेडिंग सामान्य रूप से जारी रहेगी। जिसका मतलब है कि आज के दिन शेयर बाजार बंद नहीं रहेंगे।
हालांकि 7 जून, शनिवार के दिन बकरीद के चलते शेयर बाजार में किसी भी तरह का कारोबार नहीं होगा। वैसे भी हर हफ्ते शनिवार और रविवार के दिन स्टॉक मार्केट की साप्ताहिक छुट्टी रहती है।
शेयर बाजार में कब-कब रहेगी छुट्टी?
- 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।
- 27 अगस्त, गणेश चतुर्थी के दिन भी शेयर बाजार में किसी भी तरह का कारोबार नहीं होगा।
- 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन स्टॉक मार्केट क्लोज रहने वाली है।
- इसके अलावा 22 अक्टूबर दिवाली के दिन और 5 नवंबर गुरु नानक जयंती के दिन बाजार बंद रहेंगे।
- 25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर भी शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।