Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Market Holiday: तीन दिनों तक बंद रहेंगे शेयर बाजार, सोमवार से BSE और NSE में शुरू होगी ट्रेडिंग

    Stock Market Holiday 2025 आज 14 मार्च को पूरे देश में होली धूमधाम से मनाई जा रही है। इस दिन होली के कारण कई राज्यों के बैंक स्कूल ऑफिस इत्यादि बंद रहने वाले हैं। वहीं आज शेयर बाजार में भी कारोबार बंद रहेगा। 14 मार्च को भारतीय शेयर बाजार में किसी भी तरह की इक्विटी डेरिवेटिव और सेटलमेंट इत्यादि ट्रेडिंग बंद रहेगी।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Fri, 14 Mar 2025 10:25 AM (IST)
    Hero Image
    Stock Market Holiday: तीन दिनों तक बंद रहेंगे शेयर बाजार

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज पूरे देश में होली का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन देश के कई राज्यों में छुट्टी रहने वाली है। वही होली के कारण कई राज्यों के बैंक बंद रहेंगे। आज शेयर बाजार में भी कोई कारोबार नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक आज शेयर बाजार के बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में कोई भी कारोबार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा आने वाले दो दिन भी स्टॉक मार्केट क्लोज रहने वाले हैं।

    Stock Market Holiday: कब खुलेगा शेयर बाजार?

    आज 14 मार्च को भारतीय शेयर बाजार में किसी भी तरह की इक्विटी, डेरिवेटिव और सेटलमेंट इत्यादि ट्रेडिंग बंद रहेगी। इसके साथ ही 15 मार्च और 16 मार्च को भी शेयर बाजार क्लोज रहने वाले हैं। इन दो दिन भी किसी तरह की ट्रेडिंग नहीं की जाएगी।

    शेयर बाजार शनिवार और रविवार क्लोज रहते हैं। इसलिए 15 मार्च और 16 मार्च को शेयर बाजार में किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं की जाएगी। जिसका मतलब हुआ कि शेयर बाजार तीन दिनों तक बंद रहने वाले हैं।

    कल लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

    पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार बिकवाली जारी है। कल यानी 13 मार्च को भी शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में भारी बिकवाली देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 73,828 पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी में गिरावट देखी गई। निफ्टी 73 अंक गिरकर 22,387 पर क्लोज हुआ।

    हालांकि शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत हुई थी, लेकिन क्लोजिंग होते-होते इसमें गिरावट दर्ज की गई।

    MTNL के शेयर में 12 फीसदी उछाल

    कल शेयर बाजार की शुरुआत से ही MTNL बीएसई सेंसेक्स पर टॉप गैनर बना हुआ था। कल MTNL के शेयर में 12 फीसदी की उछाल देखी गई है। 13 मार्च को MTNL के एक शेयर की कीमत 48.78 रुपये थी। MTNL के साथ SEPC भी टॉप गैनर की लिस्ट में बना रहा।

    इसके साथ ही KEC, पॉलिसी बाजार, Orch Pharma और Bharat Forge टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल हो गए। 11 मार्च को इंडसइंड बैंक के शेयर सुर्खियों में बने हुए थे। 11 मार्च को इंडसइंड बैंक के शेयर में 27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

    कल भी इंडसइंड बैंक के शेयर में लगभग 1 फीसदी की गिरावट देखी गई। कल इसके शेयर की कीमत 672.10 रुपये प्रति शेयर है।

    यह भी पढ़ें:- ट्रंप के एलान से झूमा अमेरिकी शेयर बाजार, भारत में आज क्यों बंद रहेंगे शेयर बाजार?