Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Market Close: सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद, Adani Ports, Airtel, BPCL के शेयर सबसे ज्यादा टूटे

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jul 2021 03:57 PM (IST)

    BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 13.50 अंक यानी 0.03 फीसद टूटकर 52372.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं NSE Nifty 2.80 अंक या 0.02% की बढ़त के साथ 15692.60 के स्तर पर बंद हुआ।

    Hero Image
    घरेलू शेयर बाजार सोमवार को सपाट बंद हुए।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घरेलू शेयर बाजार सोमवार को सपाट बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 13.50 अंक यानी 0.03 फीसद टूटकर 52,372.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, NSE Nifty 2.80 अंक या 0.02% की बढ़त के साथ 15,692.60 के स्तर पर बंद हुआ। Nifty पर UltraTech Cement, Grasim Industries, Shree Cements, JSW Steel एवं SBI Life Insurance के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। दूसरी ओर, Adani Ports, Bharti Airtel, BPCL, Tata Steel एवं Infosys के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो रियलिटी इंडेक्स में 3.5 फीसद का उछाल देखने को मिला। वहीं, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर इंडिक्स में बिकवाली देखने को मिली। BSE midcap एवं smallcap इंडिक्स हरे निशान के साथ बंद हुए।

    Sensex पर Bharti Airtel के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। कंपनी का शेयर एक फीसद तक लुढ़क गया। Tata Steel, HDFC Bank, Infosys, HDFC, Bajaj Auto एवं PowerGrid के शेयरों में सबसे ज्यादा टूट देखने को मिली।

    दूसरी ओर, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीई, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई।

    अन्य एशियाई बाजारों की बात की जाए तो हांगकांग, शंघाई, सिओल और टोक्यो में शेयर बाजार काफी अधिक तेजी के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में दोपहर के सत्र में गिरावट देखने को मिल रही थी।

    इसी बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत होकर 74.58 के स्तर पर बंद हुआ।

    comedy show banner
    comedy show banner