सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन से भारत में आ रहा सब्सिडी वाला स्टील, इंडस्ट्री ने कहा - सरकार लगाए एंटी-डंपिंग ड्यूटी

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sun, 30 Jul 2023 03:45 PM (IST)

    स्टील इंडस्ट्री की ओर से सरकार से कहा गया है कि चीन समेत कुछ देशों द्वारा भारतीय बाजार में स्टील उत्पादों को डंप किया जा रहा है। इस कारण पहले से ही अप ...और पढ़ें

    Hero Image
    जून 2023 में भारत ने 4.84 लाख मैट्रिक टन स्टील उत्पादों का आयात किया था।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत की बड़ी स्टील कंपनियों में शुमार जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड की ओर से सरकार से आग्रह किया गया है कि सरकार को चीन समेत अन्य देशों से बढ़ते हुए स्टील के आयात की जांच करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के एमडी अभ्युदय जिंदल ने कहा कि चीन समेत कुछ देश भारतीय बाजार में तेजी से अपने स्टील के उत्पादों के निर्यात को बढ़ा रहे हैं। इस कारण हम सरकार से आग्रह करते हैं। सरकार को एंटी डंपिंग ड्यूटी (ADD) और काउंटरवेलिंग ड्यूटी (CVD) आदि लगानी चाहिए।

    किन देशों से हो रहा आयात?

    आधिकारिक डाटा के मुताबिक, जून 2023 में चीन, जापान, वियतनाम, सऊदी अरब, रूस, नेपाल और अमेरिका से स्टील का आयात बढ़ा है। जून 2023 में भारत के स्टील आयात 7.6 प्रतिशत बढ़कर 4.84 लाख मैट्रिक टन हो गया है। इस दौरान स्टील आयात बास्केट में चीन की हिस्सेदारी 37.1 प्रतिशत और वियतनाम की हिस्सेदारी 4.8 प्रतिशत रही। वहीं, जून 2022 में चीन की हिस्सेदारी 26.1 प्रतिशत और वियतनाम की 1 प्रतिशत थी।

    स्टेनलेस सेक्टर के अलग से पॉलिसी के सवाल पर जिंदल की ओर से कहा गया कि ये इंडस्ट्री की लंबे समय से चली आ रही मांग है। भारत की स्टेनलेस स्टील इंडस्ट्री अपनी क्षमता से नीचे काम कर रही है और सरकार से समर्थन की आवश्यकता है।

    चीन से सब्सिडी वाली स्टेनलेस स्टील के आयात को रोकने के लिए भारत को काउंटरवेलिंग ड्यूटी (CVD) लगानी चाहिए। इंडस्ट्री सरकार के सकारात्मक निर्णय का इंतजार कर रही है। इससे घरेलू इंडस्ट्री को बड़े स्तर पर समर्थन मिलेगा।

    बता दें, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड जिंदल ग्रुप की एक स्टील कंपनी है, जो कि देश में स्टील का उत्पादन करती है। इसके अलावा भारत के स्टील सेक्टर में टाटा स्टील, सेल आदि का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। 

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें