इस सरकारी बैंक के होम और कार लोन हुए महंगे, ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट और बेस रेट में 10 bps की बढ़ोत्तरी
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कम अवधि के लोन की दरों में बढ़ोत्तरी की है। बैंक की नई दरें 8 से 8.85 प्रतिशत रखी गई हैं जो 15 फरवरी से लागू होंगी। एसबीआई ने ओवरनाइट MCLR की ब्याज दर 8 प्रतिशत रखी है। भारतीय स्टेट बैंक ने तीन साल तक की अवधि के लिए रेट अब 8.85 प्रतिशत रखा है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) और बेस रेस में बढ़ेत्तरी का एलान किया है। नई दरें दिसंबर 15 से लागू होंगी। MCLR वह लोएस्ट इंटरेस्ट रेट होता है जिसपर बैंक अपने ग्राहकों को लोन देता है। एसबीआई ने बेस रेट को 10.10 प्रतिशत से बढ़ाकर से 10.25 प्रतिशत कर दिया है।
SBI MCLR December 2023
- MCLR रेट की रेंज फिलहाल 8% और 8.85% के बीच में है। बैंक ने ओवरनाइट MCLR रेट को 8 प्रतिशत रखा है।
- एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर रेट को 8.15% से बढ़ाकर 8.20% किया गया है। वहीं बात करें छह महीने MCLR की इसमें 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोत्तरी के साथ यह 8.55% है।
- एक साल MCLR के लिए दर में 10 बीपीएस की बढ़ोत्तरी की है। यह 8.75 प्रतिशत से बढ़कर 8.85% कर दिया गया है। यह कई सारे ग्राहकों को प्रभावित करेगा।
- दो और तीन साल की अवधि वाले लोन के लिए तो यह भी MCLR में 10 bps की बढ़ोत्तरी की गई है जो अब क्रमश: 8.75 फीसदी और 8.85% है।
EBLR, RLLR और BPLR
भारतीय स्टेट बैंक के एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड रेट (EBLR) की बात करें तो यह 9.15%+CRP+BSP है। वहीं रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 8.75%+CRP है। ये दरें 15 फरवरी 2023 से अब तक लागू हैं।
इसके साथ ही बैंक ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) में 25 bps की बढ़ोत्तरी की जो अब 15.00% प्रति वर्ष हो गई है। यह पहले 14.85% प्रतिशत थी। बीपीएलआर की नई दर भी 15 दिसंबर 2023 से लागू होगी।
यह भी पढ़ें : NPS Calculator : रिटायरमेंट पर 1 लाख रुपये प्रति माह पेंशन के लिए एनपीएस में कितना करना होगा निवेश, देखें कैलकुलेशन
स्पेशल फेस्टिवल ऑफर
SBI ने हाल ही में ग्राहकों के लिए स्पेशल फेस्टिव सीजन में सस्ती दर में होम लोन ऑफर किए थे। एसबीआई का यह ऑफर 31 दिसंबर तक लागू रहेगा। बैंक फिलहाल 8.4 प्रतिशत की दर से होमलोन ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही बैंक अपने ग्राहकों को 8.9 प्रतिशत शुरुआत दर से होम लोन टॉप-अप भी ऑफर कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।