घर-घर जल्द आने वाला है एलन मस्क का स्टारलिंक सेटेलाइट वाला इंटरनेट; जानें कितना होगा किराया
एलन मस्क की स्टारलिंक भारत में जल्द ही इंटरनेट सेवा शुरू करेगी नियामक स्वीकृति का इंतजार है। IN-SPACe ने स्टारलिंक को आशय पत्र का मसौदा जारी किया है जिस पर हस्ताक्षर होते ही सेवाएँ शुरू हो जाएंगी। स्टारलिंक जो 100 से अधिक देशों में कार्यरत है का लक्ष्य सैटेलाइट के माध्यम से वैश्विक इंटरनेट पहुंच को बेहतर बनाना है।
एलन मस्क (Elon Musk) अपनी स्टारलिंक (Starlink) से भारत में बहुत जल्द ही इंटरनेट की सेवा शुरू करने वाले हैं। बस वह अब विनियामक से स्वीकृति मिलने के कुछ ही कदम दूर हैं। भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) ने स्टारलिंक को आशय पत्र का मसौदा जारी किया है। दोनों पक्ष के इस दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते ही कंपनी को आधिकारिक तौर पर देश में अपनी सेवाएँ शुरू करने की अनुमति मिल जाएगी।
स्टारलिंक पहले से ही 100 से अधिक देशों में काम कर रहा है। यह स्पेसएक्स का सेटेलाइट पर आधारित ब्रॉडबैंड प्रोजेक्ट है। इसका उद्देश्य वैश्विक इंटरनेट पहुँच को बदलना है। यह अंतरिक्ष से हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने का काम करता है। खास तौर से सीमित कनेक्टिविटी वाले दूरदराज और कम सेवा वाले क्षेत्रों तक इंटरनेट पहुंचाने का काम करता है।
आज तक, स्टारलिंक ने 6,000 से अधिक सेटेलाइट को तैयार किया है। वहीं 2027 तक इस संख्या को 42,000 तक बढ़ाने की योजना है। यह सेवा 50 Mbps और 250 Mbps के बीच इंटरनेट की स्पीड देने के लिए तैयार की गई है।
स्टारलिंक इंटरनेट का किराया कितना होगा
भारत में स्टारलिंक के स्टैंडर्ड किट की अनुमानित कीमत करीब 33,000 रुपये है। इस किट में स्टारलिंक एंटीना, तीसरी पीढ़ी का वाई-फाई राउटर,माउंटिंग स्टैंड, पावर और स्टारलिंक केबल और एक एडाप्टर जैसे जरूरी डिवाइस शामिल होंगे। खास तौर से घरेलू यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया यह सेटअप स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉल और गेमिंग जैसे रोजमर्रा के ऑनलाइन कामों का सपोर्ट करेगा। अनलिमिटेड डेटा देने वाले मंथली मेंबरशिप प्लान 3,000 रुपये से 4,200 रुपये के बीच होने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।