Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Starbucks के फाउंडर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा, कहा- Steve Jobs चिल्लाए...

    Starbucks founder Howard Schultz आज के समय में लोग टीवी देखने से ज्यादा पसंद पॉडकास्ट सुनना या फिर देखना पसंद करते हैं। हाल ही में Howard Schultz ने पॉडकास्ट ‘Acquired’ में एक किस्सा जिक्र किया। हावर्ड शुल्ज ने एप्पल के को-फाउंडर Steve Jobs के साथ हुई मुलाकात के बारे में बताया। हावर्ड ने बताया कि इस मुलाकात में Steve Jobs उन पर चिल्लाए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    By Jagran News Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 09 Jul 2024 09:05 AM (IST)
    Hero Image
    Howard Schultz पर चिल्लाए थे Steve Jobs

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर कॉफी ब्रांड स्टारबक्स (Starbucks) के फाउंडर हावर्ड शुल्ज (Howard Schultz) ने हाल ही में पॉडकास्ट ‘Acquired’ में एक किस्सा शेयर किया। आपको बता दें कि हावर्ड शुल्ज ने तीन बार CEO का कार्यभार संभाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पॉडकास्ट में एप्पल के को-फाउंडर Steve Jobs के साथ हुई मुलाकात के बारे में बताया। हावर्ड ने बताया कि इस मुलाकात में स्टीव जॉब्स उन पर चिल्लाए थे और उनको एक सलाह भी दी थी जो कि बाद में बिल्कुल सही थी।

    क्या था पूरा किस्सा

    वर्ष 2008 में हावर्ड की एप्पल के साथ मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग के लिए उन्हें एप्पल कैंपस (Apple Campus) में इनवाइट किया गया था। हावर्ड ने बताया कि वह मीटिंग की बातचीत के लिए स्टीव जॉब्स के साथ कैंपस के गार्डन में टहल रहे थे। हावर्ड के अनुसार स्टीव जॉब्स को मीटिंग के समय घूमते हुए बात करना पसंद है।

    बातचीत के दौरान जब हावर्ड ने स्टारबक्स की समस्याओं का जिक्र किया तो अचानक ही स्टीव जॉब्स भड़क गए और कहा- ‘सिएटल जाकर पूरी लीडरशिप टीम को निकाल दो।’हावर्ड ने बताया कि उन्हें स्टीव जॉब्स की यह बात पहले मजाक लगी।

    यह भी पढ़े- Petrol Diesel Price Today: 9 जुलाई के लिए जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, आपके शहर में कितनी है 1 लीटर फ्यूल की कीमत

    स्टीव जॉब्स की इस बात को लेकर हावर्ड ने कहा कि ‘यह क्या बकवास बात है। मैं पूरी टीम को बाहर कर दूं।’इसके बाद स्टीव जॉब्स ने ऊंचे आवाज में बोला कि अगर मैं तुम्हारी जगह होता तो सबको निकाल देता। स्टीव जॉब्स ने यह भी कहा कि ‘अगर तुम उन्हें नहीं निकालोगे तो वह खुद 6 या 9 महीने में चले जाएंगे।’

    हावर्ड ने बताया कि स्टीव जॉब्स की यह बात सच निकली, क्योंकि कुछ समय के बाद सभी लोग चले गए थे। लोगों के निकलने की बात जब हावर्ड ने स्टीव जॉब्स को बताई तो जॉब्स ने रिप्लाई किया कि ‘तुम 9 महीने लेट हो गए हो। सोचो, इतने समय में तुम क्या-क्या कर सकते थे।’

    यह भी पढ़ें- Share Market Update: स्टॉक मार्केट में तूफानी तेजी के बीच हिस्सेदारी बेच रहे प्रमोटर्स, क्या है इसकी वजह