Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SpiceJet Share: स्पाइसजेट के शेयरों में शानदार तेजी, एक दिन पहले जारी किये थे तिमाही नतीजे

    Updated: Tue, 16 Jul 2024 11:42 AM (IST)

    SpiceJet Q4 Results स्पाइसजेट (SpiceJet) ने सोमवार को पिछले कारोबारी साल के आखिरी तिमाही के नतीजों का एलान किया था। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफा कई गुना बढ़ गया है। आज स्पाइसजेट के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं। आइए इस लेख में स्पाइसजेट की तिमाही नतीजों के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    7 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए SpiceJet के शेयर

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्राइवेट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) के शेयर आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी ने सोमवार को पिछले कारोबारी साल के आखिरी तिमाही के नतीजों का एलान किया था। स्पाइसजेट को मार्च तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा रहा स्पाइसजेट का तिमाही नतीजा (Spicejet Q4FY24 Result)

    मुनाफा: जनवरी-मार्च तिमाही में स्पाइसजेट का स्टैंडअलोन मुनाफा कई गुना बढ़कर 119 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की इसी तिमाही में 16.85 करोड़ रुपये था।

    रेवेन्यू: स्पाइसजेट ने शेयर बाजार को बताया कि मार्च तिमाही में कंपनी का राजस्व 20 फीसदी घटकर 1,719.37 करोड़ रुपये रह गया। मार्च 2023 की तिमाही में कंपनी का राजस्व 2,144.85 करोड़ रुपये था।

    नेट लॉस: स्टॉक फाइलिंग के अनुसार कारोबारी साल 2023-24 के लिए स्पाइसजेट का नेट लॉस 409.43 करोड़ रुपये रहा, वहीं वित्त वर्ष 23 में एयरलाइन को 1,503 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

    यह भी पढ़ें- Jio Financial Q1 Results: जियो फाइनेंशियल ने जारी किये थे तिमाही नतीजे , आज क्या है शेयर की परफॉर्मेंस

    कितना है शेयर का भाव

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर स्पाइसजेट के शेयर 7.35 फीसद चढ़कर 60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया। खबर लिखते वक्त कंपनी के 4.42 फीसदी की तेजी के साथ 58.36 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहा था।

    कंपनी ने कितना रिटर्न दिया? अगर इसकी बात करें तो पिछले एक साल में स्पाइसजेट के शेयर 89.60 फीसदी चढ़ें हैं। वहीं, बीते 6 महीने में कंपनी के शेयर ने नेगेटिव 10.38 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार स्पाइसजेट का एम-कैप (Spiccejet M-Cap) 4,632.69 करोड़ रुपये है।

    यह भी पढ़ें- Paytm ने SEBI की चेतावनी पर कही ये बात, नियमों का पालन करने में कंपनी देगी खास ध्यान