'₹55000 पाने वालों को मिल गया लेकिन हमें...' वेतन में देरी से Spicejet के कर्मचारी परेशान
किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट अपने कर्मचारियों के वेतन भुगतान (SpiceJet salary delay) में देरी कर रही है। सूत्रों के अनुसार 55000 रुपये प्रति माह तक वेतन पाने वालों को अगस्त का वेतन मिला है जबकि अन्य को भुगतान नहीं हुआ है। सहायक प्रबंधक और उससे ऊपर के कर्मचारियों को 10-15 दिनों की देरी से वेतन मिल रहा है।

नई दिल्ली। किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट पिछले कुछ महीनों से अपने कई कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी कर रही है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। स्पाइसजेट के 55,000 रुपये प्रति माह तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को अगस्त का वेतन मिल गया है, जबकि बाकी कर्मचारियों को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।
सूत्र ने कहा, ''स्पाइसजेट ने एक बार फिर अपने कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी (SpiceJet salary delay) शुरू कर दी है। जहां 55,000 रुपये प्रति माह तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को समय पर भुगतान किया जा रहा है, वहीं बाकी कर्मचारी को 10-15 दिनों की देरी से भुगतान किया जा रहा है। देरी से वेतन पाने वालों में ज्यादातर सहायक प्रबंधक और उससे ऊपर के कर्मचारी हैं।''
स्पाइसजेट ने इस मुद्दे पर भेजे गए प्रश्न का उत्तर नहीं दिया। वित्त वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम स्थित स्पाइसजेट में कुल 6,484 कर्मचारी थे। इनमें 4,894 स्थायी कर्मचारी शामिल थे। एयरलाइन ने इस साल जून तिमाही में 238 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया।
रिपोर्ट में कहा गया है, "कंपनी ने अपनी नीति के अनुसार, अगले महीनों (अप्रैल और मई 2025) के वेतन से अग्रिम राशि को एडजस्ट कर लिया है। इसके अलावा, यह अग्रिम राशि कंपनी के हितों के प्रतिकूल नहीं है।"
एयरलाइन ने इस साल जून तिमाही में 238 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया।
बेड़े पर नजर रखने वाली वेबसाइट Planespotter डॉट कॉम के मुताबिक, 13 सितंबर तक स्पाइसजेट के कुल 53 विमानों के बेड़े में से 18 विमान परिचालन में थे। यह इस तथ्य के बावजूद है कि पिछले एक साल में हर बार कम से कम 10 विमानों का एयरलाइन ने अपने बेड़े का विस्तार करने की तीन बार योजना की घोषणा की है।
पिछले साल जुलाई के अंत में, स्पाइसजेट के बेड़े में कुल 56 विमानों में से 18 परिचालन में थे और 38 खड़े थे।
पिछले साल सितंबर में क्यूआईपी के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के समय एयरलाइन ने कहा था कि "नई जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल खड़े विमानों को चालू करने, नए विमान खरीदने, प्रौद्योगिकी में निवेश करने और नए बाजारों में विस्तार करने के लिए किया जाएगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।