Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SpiceJet का ऑफर: 987 रुपये में करें हवाई यात्रा, जानिए ऑफर की खास बातें

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sat, 14 Mar 2020 10:23 AM (IST)

    SpiceJet Offer जो ग्राहक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करेंगे उन्हें अतरिक्त लाभ मिलेगा।

    SpiceJet का ऑफर: 987 रुपये में करें हवाई यात्रा, जानिए ऑफर की खास बातें

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोरोना वायरस ने पर्यटन उद्योग को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है। ऐसे में यात्रियों को आकर्षित करने के लिए SpiceJet एक स्पेशल सेल लेकर आई है। इसकी शुरुआत 12 मार्च से है और यह 15 मार्च तक चलेगी। इस सेल के तहत घरेलू यात्रा का किराया 987 रुपये और अंतरराष्ट्रीय यात्रा का किराया 3699 रुपये से शुरू हो रहा है। सेल के तहत टिकट बुकिंग पर 28 फरवरी 2021 तक यात्रा की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जो ग्राहक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करेंगे उन्हें अतरिक्त लाभ मिलेगा। प्रोमोकोड (SCB1000) का इस्तेमाल कर यात्री 1000 रुपये का अतरिक्त लाभ ले सकते हैं। साथ ही मुफ्त में प्रायरिटी चेक-इन की भी सुविधा मिल रही है।

    मालूम हो कि कोरोना वायरस को WHO द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किए जाने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ने सभी एयरलाइन से री-शेड्यूल चार्ज माफ करने का निर्देश जारी किया है।