Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पाइसजेट दे रहा है फ्री में हवाई यात्रा का मौका, यहां जानिए पूरा ऑफर

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 22 Dec 2017 11:52 AM (IST)

    यात्रियों को टिकट बुक कराने पर एक वाउचर कोड उनकी रजिस्टर्ड आईडी पर भेजा जाएगा, जिसे रिडीम किया जा सकेगा

    स्पाइसजेट दे रहा है फ्री में हवाई यात्रा का मौका, यहां जानिए पूरा ऑफर

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। त्यौहारी सीजन को देखते हुए स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों के लिए एक खास ऑफर की पेशकश की है। विमानन कंपनी ने अब ‘फ्लाई फॉर फ्री’ ऑफर की पेशकश की है। इस योजना के तहत यात्री पूरे टिकट की कीमत स्पाइसस्टाइल से रिडीम कर सकते हैं। विमानन कंपनी के ई-कॉमर्स पोर्टल पर यह जानकारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों को टिकट बुक कराने पर एक वाउचर कोड उनकी रजिस्टर्ड आईडी पर भेजा जाएगा, जिसे रिडीम किया जा सकेगा। प्रति ट्रांजेक्शन सिर्फ एक वाउचर को ही रिडीम किया जा सकेगा। आपको बता दें कि फ्लाई फॉर फ्री ऑफर 31 दिंसबर 2017 तक ही वैलिड रहेगा। यह जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहीं इस अवधि के दौरान बुक कराए गए टिकिटों पर यात्री 1 दिसंबर 2017 से 31 मार्च 2018 तक यात्रा कर सकेंगे।

    कैसे उठाएं फ्लाई फॉर फ्री ऑफर का फायदा:

    स्टेप-1: स्पाइसजेट के फ्लाई फॉर फ्री ऑफर का फायदा उठाने के लिए पैसेंजर स्पाइसजेट की ऑफिशियल वेबसाइट स्पाइसजेट डॉट कॉम (spicejet.com) पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं।

    स्टेप 2: बुकिंग के बाद यात्रियों को टिकट बुकिंग का कन्फर्मेशन मेल आएगा जिसमें उनकी पीएनआर डिटेल और वाउचर कोड दिए गए होंगे। वाउचर कोड की वैल्यू आपकी रजिस्टर्ड आईडी पर भेजे गए टिकट की कीमत के बराबर होंगे।

    स्टेप 3: इसके बाद यात्री स्पाइस स्टाइल डॉट कॉम (spicestyle.com) पर जाकर इस वाउचर को रिडीम करा सकते हैं।

    नियम व शर्तें:

    • आपको स्पाइसजेट वाउचर तभी मिलेगा जब आप अपनी टिकट की बुकिंग www.spicejet.com से कराएंगे
    • सिर्फ एक पीएनआर पर एक ही वाउचर जारी किया जाएगा।
    • एक वाउचर की वैल्यू टिकट की पूरी कीमत के बराबर होगी।
    • www.spicestyle.com पर सूचीबद्ध सभी उत्पादों पर वाउचर का लाभ उठाया जा सकता है।
    • यह वाउचर 31 मार्च 2018 तक ही वैलिड रहेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner