Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए विशेष लोन अभियान शुरू, सभी प्रकार के खरीदारों को बैंक दे रहे कर्ज

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 18 Oct 2021 08:25 AM (IST)

    इकोनॉमी में सुधार की रफ्तार को और तेज करने के लिए सरकार भी त्योहारी सीजन को भुनाने में जुट गई है। बैंकों की तरफ से सभी जिलों में विशेष लोन अभियान की शुरुआत की गई है। बैंक किसान एमएसएमई और रिटेल सभी प्रकार के खरीदारों को लोन दे रहे हैं।

    Hero Image
    मकान, गाड़ी, टीवी-फ्रिज जैसी चीजों की खरीदारी के साथ मुद्रा लोन को भी इस अभियान में शामिल किया गया है।

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। इकोनॉमी में सुधार की रफ्तार को और तेज करने के लिए सरकार भी त्योहारी सीजन को भुनाने में जुट गई है। बैंकों की तरफ से सभी जिलों में विशेष लोन अभियान की शुरुआत की गई है। बैंक किसान, एमएसएमई और रिटेल सभी प्रकार के खरीदारों को लोन दे रहे हैं और इनमें 15 प्रकार के लोन को शामिल किया गया है। मकान, गाड़ी, टीवी-फ्रिज जैसी चीजों की खरीदारी के साथ मुद्रा लोन को भी इस अभियान में शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग के मुताबिक सभी जिलों में एक साथ लोन की शुरुआत नहीं की गई है। अलग-अलग जिलों में अलग-अलग दिन से यह अभियान शुरू किया जा रहा है और 8-10 दिनों तक यह अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में सभी बैंकों को मंत्रालय की तरफ से निर्देश जारी कर दिया गया है और बैंक अपनी सुविधा के मुताबिक यह लोन अभियान शुरू कर रहा है। अगस्त आखिर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि खपत में बढ़ोतरी के लिए अक्टूबर में त्योहारी सीजन के दौरान लोन का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

    रेडसीयर के मुताबिक इस बात त्योहारी सीजन के पहले आठ दिनों में 6.2 करोड़ लोगों ने ई-कामर्स प्लेटफार्म पर खरीदारी की। इस प्लेटफार्म पर पिछले साल के त्योहारी सीजन की शुरुआत की समान अवधि के मुकाबले 23 फीसद की अधिक बिक्री हुई। वहीं रिटेल एसोसिएशन आफ इंडिया का कहना है कि इस साल सितंबर में रिटेल बिक्री वर्ष 2019 के सितंबर माह के 96 फीसद तक पहुंच गई थी और त्योहारी सीजन में रिटेल बिक्री पूरी तरह से कोरोना पूर्व काल के स्तर पर पहुंच जाएगी।

    BoI ने Home Loan की ब्याज दर घटाई

    बैंक आफ इंडिया ने अपने होम लोन पर ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत की कटौती की है। अब उसकी ब्याज दर 6.50 प्रतिशत से शुरू होगी। वहीं बैंक ने व्हीकल लोन पर भी ब्याज दर 7.35 से घटाकर 6.85 प्रतिशत कर दी है।