Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIP Vs PPF: 15 साल निवेश करने पर किसमें मिलता है ज्यादा रिटर्न, देखें पूरा कैलकुलेशन

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 02:42 PM (IST)

    SIP vs PPF comparison सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान और पब्लिक प्रोविडेंट फंड दोनों ही निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है। पीपीएफ के तहत आपका पैसा 15 साल के लिए लॉक हो जाता है। जिसका मतलब है कि इस अवधि के दौरान आप पैसा नहीं निकाल सकते। आज हम जानेंगे कि एसआईपी और पीपीएफ में 15 साल निवेश करने पर किसमें ज्यादा रिटर्न मिल जाता है।

    Hero Image
    15 साल निवेश करने पर किसमें मिलता है ज्यादा रिटर्न

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) दोनों में ही निवेश कर मोटा फंड तैयार किया जा सकता है। पीपीएफ एक सुरक्षित निवेश प्लेटफॉर्म है। वहीं म्यूचुअल फंड एसआईपी में मिलने वाला रिटर्न शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। इसलिए इसे कम सुरक्षित माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये दोनों ही स्कीम निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी है। म्यूचुअल फंड एसआईपी अपने बेहतर रिटर्न के चलते निवेशकों के बीच काफी फेमस हो गई है। म्यूचुअल फंड एसआईपी में आपको अनुमानित 12 से 14 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है।

    वहीं पीपीएफ के तहत आपको 7.1 फीसदी रिटर्न मिलता है। आज हम जानेंगे की अगर दोनों ही स्कीम में 15 साल के लिए पैसा निवेश किया जाता है, तो किसमें आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है या कौन-सी स्कीम आपके लिए बेहतर है

    15 साल निवेश करने पर किसमें मिलेगा ज्यादा रिटर्न?

    पीपीएफ के तहत 15 साल के लिए आपका पैसा लॉक-इन पीरियड में रहता है। जिसका मतलब है कि आप 15 साल से पहले ये पैसे नहीं निकाल सकते। वहीं म्यूचुअल फंड एसआईपी में भी निवेश करने का फायदा तभी होगा, जब आप इसमें लंबी अवधि के लिए पैसा निवेश करेंगे।

    अगर आप दोनों में ही 15 साल की अवधि के लिए निवेश करते हैं, तो आपको म्यूचुअल फंड एसआईपी में बेहतर रिटर्न मिलेगा। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। हमने इन दोनों में तुलना म्यूचुअल फंड में मिलने वाले अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी के हिसाब से किया है।

    उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर आप म्यूचुअल फंड एसआईपी और पीपीएफ दोनों में ही एक साल में 65,000 रुपये निवेश करते हैं, तो 7.1 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 15 साल में लगभग 17,62,891 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही अगर यहीं पैसे म्यूचुअल फंड एसआईपी में 15 साल के लिए निवेश किए जाते हैं, तो आपको 27,32,784 रुपये रिटर्न में मिल सकता है। ये रिटर्न म्यूचुअल फंड में मिलने वाले अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेट किया जाता है।

    15 साल में निवेश किए गए 65,000 रुपये, 9,75,000 रुपये बन जाएंगे। वहीं पीपीएफ के 7.1 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 9,75,000 रुपये पर 7,87,891 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। कुल मिलाकर आपको 17,62,891 रुपये प्राप्त होंगे।

    वहीं म्यूचुअल फंड में 9,75,000 रुपये रकम पर आपको लगभग 17,57,904 रुपये ब्याज के रूप में दिया जाएगा। जिसका मतलब है कुल मिलाकर आपका 27,32,784 रुपये का फंड बनकर तैयार हो जाएगा।