Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salary के हिसाब से कितना करना चाहिए SIP में निवेश, यहां देखें पूरी कैलकुलेशन

    Updated: Thu, 22 May 2025 05:05 PM (IST)

    सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है। इसके जरिए आप किस्तों में निवेश कर सकते हैं। लेकिन हमेशा ये कन्फ्यूजन रहती है कि एसआईपी में कितना निवेश करना सही है। वहीं सैलरी का कितना अमाउंट (SIP investment) कितने समय के लिए निवेश किया जाए। आइए इसे कैलकुलेशन की मदद से आसान भाषा में समझते हैं।

    Hero Image
    Salary के हिसाब से SIP निवेश जानें कितना करना चाहिए

     नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड निवेशकों के बीच आज काफी पॉपुलर हो गया है। इसका कारण इसमें मिलने वाला तगड़ा रिटर्न है। म्यूचुअल फंड के तहत आपको 12 से 14 फीसदी रिटर्न मिल जाता है। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप कम जोखिम चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड के डेट और हाइब्रिड फंड को चुन सकते हैं। इनमें इक्विटी फंड से कम नुकसान होता है। आज हम जानेंगे कि सैलरी के हिसाब से आपको कितना निवेश करना चाहिए। वहीं ये निवेश कितने समय के लिए होना चाहिए।

    सैलरी के हिसाब से कितना करें निवेश?

    अगर आप एसआईपी या किसी भी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो 50:30:20 नियम अपना सकते हैं। आसान भाषा में कहा जाए तो आपको निवेश से पहले सैलरी को सही भागों में बांटना होगा, ताकि खर्चा भी पूरा हो जाए और सेविंग भी आसानी से हो जाए।

    इस फॉर्मूला का इस्तेमाल हम एसआईपी निवेश अमाउंट समझने के लिए करेंगे। इस नियम के अनुसार आपको सैलरी को 50:30:20 रेश्यो में बांटना होगा।

    • 50% अमाउंट आप खर्चों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • 30% पैसा आप मनचाही वस्तु या मनोरंजन के लिए उपयोग करना चाहिए
    • 20% आप सेविंग के लिए उपयोग कर सकते हैं।

    चलिए अब इसे एक उदाहरण की मदद से समझते हैं।

    उदाहरण से समझें

    मान लीजिए आपकी सैलरी 30,000 रुपये है। तो 15 हजार रुपये आप जरूरतमंद खर्चों के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा 30 फीसदी यानी 9000 रुपये मनचाही वस्तु में खर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही 20 फीसदी पैसा यानी 6000 रुपये आप सेविंग के लिए उपयोग कर सकते हैं।

    आप चाहें तो सेविंग का ये पूरा अमाउंट एसआईपी में निवेश कर सकते हैं। या फिर 3000 रुपये एसआईपी और 3000 रुपये किसी सुरक्षित प्लेटफॉर्म में निवेश कर सकते हैं। वहीं अगर आप एसआईपी से जितना लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, उतना ही मुनाफा होगा।

    यह भी पढ़ें:-सिर्फ 50 रुपये की बचत और बन जाएंगे लखपति, कमाल की है ये Post Office Scheme

     

    comedy show banner
    comedy show banner