सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIP Calculator: ₹2000, ₹5000 और ₹10,000 रुपये निवेश कर कब बनेंगे करोड़पति, ये है पूरा कैलकुलेशन

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 02:00 PM (IST)

    म्यूचुअल फंड अपने आकर्षित रिटर्न के चलते निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है। इसमें अनुमानित 12 से 14 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है। म्यूचुअल फंड एसआईपी में ...और पढ़ें

    Hero Image
    SIP में निवेश कर कब बनेगे करोड़पति

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए बेहतरीन विकल्प है। एसआईपी (SIP) के जरिए आप एक निश्चित समय के लिए पैसे निवेश करते हैं। वहीं आप जब चाहे निवेश रकम को बढ़ा भी सकते हैं। आज आप महज 250 रुपये निवेश कर इसे शुरू कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही एसआईपी में निवेश करने की कोई अधिकतम लिमिट नहीं है। म्यूचुअल फंड के जरिए 1 करोड़ रुपये आसानी से तैयार किए जा सकते हैं।

    1 करोड़ बनाने के लिए क्या है कैलकुलेशन

    एसआईपी में आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। कंपाउंडिंग का लाभ तभी बढ़ सकता है, जब आप पैसे लंबे समय के लिए निवेश करते हैं। आप जितने ज्यादा पैसे निवेश करते हैं, 1 करोड़ रुपये फंड तैयार करने में उतना ही कम समय लगेगा।

    निवेश रकम 2000 रुपये- अगर आप म्यूचुअल फंड एसआईपी में हर महीने 2000 रुपये निवेश करते हैं, तो 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न के हिसाब से लगभग 35 सालों में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। वहीं इसमें अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी माना गया है। इन 35 सालों में आप लगभग 8,40,000 निवेश करते हैं। वहीं रिटर्न में 1,01,81,662 रुपये मिलते हैं।

    अगर अनुमानित रिटर्न 14 फीसदी रहता है, तो आपको 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए 32 साल तक निवेश करना होगा।

    निवेश रकम 5000 रुपये- अगर म्यूचुअल फंड एसआईपी में 5000 रुपये निवेश करते हैं, तो अनुमानित 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 30 साल बाद 1 करोड़ रुपये का फंड बनकर तैयार होता है। इन 30 सालों में आप 18 लाख रुपये जमा करते हैं। 30 सालों बाद आपको 1,54,04,866 करोड़ रुपये मिलेंगे।

    वहीं अगर अनुमानित रिटर्न 14 फीसदी रहता है, तो आपको 25 साल निवेश करना होगा।

    निवेश रकम 10,000 रुपये- वहीं अगर म्यूचुअल फंड एसआईपी में हर महीने 10 हजार रुपये निवेश किए जाते हैं। तो आपको 1 करोड़ रुपये बनाने के लिए 25 साल निवेश करना होगा। इसमें अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी माना गया है। इन 25 सालों में आप 30 हजार रुपये निवेश करते हैं। वहीं 25 साल बाद आपको 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 1,70,022,066 करोड़ रुपये मिलेंगे।

    वहीं अगर अनुमानित रिटर्न 14 फीसदी होता है, तो आपको 1 करोड़ रुपये बनाने के लिए 20 साल तक निवेश करना होगा। इस तरह से आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: SIP Benefits: एसआईपी में करना चाहते हैं निवेश, जानिए इससे जुड़े 5 बड़े फायदे

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें