Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIP Calculation: डेली सेविंग से हर दिन इतने रुपये बचाकर ऐसे बनेगा करोड़ों का फंड, देखें पूरी कैलकुलेशन

    SIP Calculation म्यूचुअल फंड के जरिए कोई भी निवेशक आसानी से मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। इसमें अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी रहता है। हालांकि ये रिटर्न शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। म्यूचुअल फंड एसआईपी में आज करोड़ों निवेशक जुड़ चुके हैं। आज हम जानेंगे कि हर दिन कितने रुपये की बचत कर एक करोड़ रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Tue, 08 Apr 2025 04:52 PM (IST)
    Hero Image
    डेली सेविंग से कितने रुपये बचाकर बनेगा करोड़ों का फंड?

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है। आज म्यूचुअल फंड से करोड़ों लोग जुड़ चुके हैं। अक्सर ये गलत फेमी रहती है कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए अच्छी खासी सेविंग की जरूरत है। लेकिन आप हर दिन की कुछ रुपये की बचत कर एक मोटा फंड तैयार कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप हर दिन 50, 100 और 500 रुपये की बचत के साथ करोड़पति बन सकते हैं। इसके साथ ही आपको एसआईपी में कम्पाउंडिंग का फायदा भी मिलता है। लेकिन इसके लिए लंबे समय तक निवेश करना होगा। वहीं इमरजेंसी पड़ने पर आप एसआईपी को रोक भी सकते हैं और जब चाहे निवेश रकम को बढ़ाया भी जा सकता है।

    कैसे बनेगा करोड़ों रुपये का फंड?

    हमने नीचे बताए गए कैलकुलेशन में अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी माना है। क्योंकि म्यूचुअल फंड एसआईपी में मिलने वाला न्यूनतम अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी होता है। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। ऐसा भी माना जाता है कि एसआईपी में आपको 12 से 14 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है।

    अगर आप एसआईपी में निवेश करना चाहते हैं, तो इसे महज 250 रुपये निवेश कर शुरू कर सकते हैं। हर दिन कुछ रुपये की बचत के साथ भी एक करोड़ रुपये का मौटा फंड तैयार किया जा सकता है।

    50 रुपये- अगर आप हर दिन 50 रुपये बचाते हैं, तो एक महीने आप 1500 रुपये की बचत कर लेते हैं।  एसआईपी में हर महीने 1500 रुपये निवेश कर 37 सालों में 1,04,09,777 रुपये का फंड बनकर तैयार हो जाता है। इन 37 सालों में लगभग 6,66,000 रुपये का फंड तैयार करते हैं। इस तरह से आप 50 रुपये की बचत के साथ करोड़पति बन सकते हैं।

    100 रुपये- ऐसे ही अगर आप हर दिन 100 रुपये बचाते हैं, तो एक महीने में 3000 रुपये की बचत कर लेंगे। वहीं अगर म्यूचुअल फंड एसआईपी में हर महीने 3000 रुपये निवेश किए जाते हैं, तो 32 साल बाद आप करोड़पति बन सकते हैं। आप इन 32 सालों में 11,52,000 रुपये निवेश करते हैं। इसके साथ ही 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 1,16,75,513 रुपये कुल रिटर्न मिलेगा।

    500 रुपये- इस तरह से आपको हर दिन 500 रुपये बचाने होंगे। जिससे आपका महीने 15000 रुपये तक की बचत कर पाएंगे। अगर आप इन पैसों को हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो 18 साल में ही करोड़पति बन जाएंगे। 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 18 साल बाद 1,06,75,929 रुपये मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें:- SIP Benefits: एसआईपी में करना चाहते हैं निवेश, जानिए इससे जुड़े 5 बड़े फायदे