Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Signature Global ने Anchor Investors से जुटाए 318.5 करोड़, कल बाजार में आ रहा है कंपनी का IPO

    रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने नियामक फाइलिंग में कहा कि उसने नोमुरा सहित एंकर निवेशकों से 318.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी कल बाजार में अपना आईपीओ लाने जा रही है। सिग्नेचर ग्लोबल की सेल पिछले वित्त वर्ष 32 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने बताया कि मजबूत मांग के कारण सेल्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 19 Sep 2023 04:17 PM (IST)
    Hero Image
    नोमुरा ट्रस्ट (Nomura Trust) एंड बैंकिंग कंपनी लिमिटेड (Banking Co Ltd) ने सबसे ज्यादा 18,70,094 शेयर खरीदे।

    नई दिल्ली, एजेंसी: रियल्टी फर्म सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) कल बुधवार 20 सितंबर को बाजार में अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लाने जा रही है।

    इससे एक दिन पहले यानी आज सिग्नेचर ग्लोबल ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसने नोमुरा सहित एंकर इंवेस्टर से 318.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

    एंकर इंवेस्टर ने कितना किया सब्सक्राइब?

    एक नियामक फाइलिंग में, सिग्नेचर ग्लोबल ने बताया कि आईपीओ में एंकर इन्वेस्टर्स हिस्से के तहत, 82,72,700 इक्विटी शेयरों को 385 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर सब्सक्राइब किया है।

    कौन-कौन हैं आईपीओ में इंवेस्टर?

    नोमुरा ट्रस्ट (Nomura Trust) एंड बैंकिंग कंपनी लिमिटेड (Banking Co Ltd) ने सबसे ज्यादा 18,70,094 शेयर खरीदे। इसके अलावा कोटक महिंद्रा ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड, कोटक इंडिया ईक्यू कॉन्ट्रा फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया इक्विटी अपॉर्चुनिटीज एआईएफ, बंधन कोर इक्विटी फंड, मॉर्गन स्टेनली एशिया, सोसाइटी जेनरल, बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज और गोल्डमैन सैक्स सिंगापुर अन्य प्रमुख निवेशक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है आईपीओ के मैनेजर?

    सिग्नेचर ग्लोबल आईपीओ के लीड मैनेजर, एचडीएफसी कैपिटल और आईएफसी हैं जो 20 सितंबर को 730 करोड़ रुपये बाजार से जुटाएगी। सिग्नेचर ग्लोबल यह आईपीओ ऑफर 20 से 22 सितंबर तक ओपन रहेगा।

    कितना है आईपीओ का प्राइस बैंड?

    पिछले साल जुलाई में सिग्नेचर ग्लोबल ने अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया था। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 366-385 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    क्या है आईपीओ डिटेल?

    आईपीओ का कुल आकार 730 करोड़ रुपये तक है, जिसमें 603 करोड़ रुपये तक के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 127 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है। कंपनी इस आईपीओ से जुटाए पैसों का बड़ा हिस्सा कर्ज को कम करने में करेगी।

    सिग्नेचर ग्लोबल की बढ़ी बिक्री

    पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 23 में कंपनी के सेल्स बुकिंग में 32 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली थी जिससे कंपनी ने 3,430.58 करोड़ रुपये कमाए थे। बिक्री में बढ़ोतरी मजबूत आवास मांग के कारण देखने को मिली है।