Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिगाची इंडस्ट्रीज में पूंजी लगाने वाले निवेशक हुए मालामाल, एसजेएस इंटरप्राइजेज ने निवेशकों को किया निराश

    By NiteshEdited By:
    Updated: Mon, 15 Nov 2021 07:52 PM (IST)

    दूसरी तरफ देश के डेकोरेटिव एस्थेटिक्स इंडस्ट्रीज की दिग्गज कंपनी एसजेएस इंटरप्राइजेज ने निवेशकों को खासा निराश किया। एसजेएस इंटरप्राइजेज का शेयर शुरुआती कारोबारी दिन में अपने इश्यू प्राइस 542 के मुकाबले बीएसई पर 540 रुपये पर लिस्ट हुआ।

    Hero Image
    Sigachi Industries surges 270 percemt on listing debut SJS Enterprises make tepid debut

    नई दिल्ली, पीटीआइ। सोमवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई नई कंपनियों से निवेशकों को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। एक तरफ दवा उद्योग में काम आने वाला पालिमर बनाने वाली सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को अपने कारोबार के पहले दिन 163 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 253 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए। दूसरी तरफ देश के डेकोरेटिव एस्थेटिक्स इंडस्ट्रीज की दिग्गज कंपनी एसजेएस इंटरप्राइजेज ने निवेशकों को खासा निराश किया। एसजेएस इंटरप्राइजेज का शेयर शुरुआती कारोबारी दिन में अपने इश्यू प्राइस 542 के मुकाबले बीएसई पर 540 रुपये पर लिस्ट हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबार के दौरान इसमें 6.73 प्रतिशत तक की गिरावट आई। वहीं, आनलाइन इंश्योरेंस बेचने वाले प्लेटफार्म पालिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक का शेयर इश्यू प्राइस 980 रुपये के मुकाबले 17.34 प्रतिशत प्रीमियम के 1150 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। सिगाची के शेयर बीएसई पर 252.76 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 575 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में शेयरों का भाव 270.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 603.75 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर कंपनी के शेयर 249.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 570 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। हालांकि बाद में यह 598.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस महीने की शुरुआत में कंपनी का आइपीओ को 101.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था।बीएसई पर एसजेएस इंटरप्राइजेज के शेयर सोमवार को 5.93 प्रतिशत गिरकर 509.85 रुपये पर बंद हुए। वहीं एनएसई पर कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस पर ही सूचीबद्ध हुए और कारोबार के आखिर में 5.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 510.20 रुपये पर बंद हुए।

    पीबी फिनटेक के शेयरों का पहला दिन अच्छा गुजरा। कंपनी के शेयर बीएसई पर 22.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 1205 रुपये तक गए। हालांकि बाद में इसके शेयर 1202.30 रुपये पर बंद हुए। पीबी फिनटेक का आइपीओ 16.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। बीएसई पर शुरुआती कारोबार के दौरान इसका मार्केट कैप 52,800 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था।

    नायका के शेयरों में तेज गिरावट

    पिछले दिनों काफी उत्साह के साथ शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई नायका के शेयर सोमवार को 7.4 प्रतिशत तक गिर गए। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लाभ में 96 प्रतिशत गिरावट की खबर आने के बाद निवेशकों ने इसके शेयरों में बिकवाली की। हालांकि बाजार बंद होने के समय इसका शेयर 3.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2268.10 रुपये बंद हुआ। नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कामर्स वेंचर्स लिमिटेड का शेयर पिछले सप्ताह अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 79.4 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ था। कारोबार के शुरुआती दिन यानी 10 नवंबर को इसका शेयर 2,205 रुपये पर बंद हुआ था। लंबी अवधि में ग्रोथ के बेहतर अनुमानों के बावजूद जिस समय यह शेयर सूचीबद्ध हो रहा था, उस समय जानकारों ने कंपनी के मूल्यांकन का खासा बढ़ा हुआ बताया था।