इस बड़ी NBFC की FD पर ज्यादा ब्याज पाने का है मौका, हफ्ते भर बाद घट जाएंगी ब्याज दरें
Shriram Finance FD interest rates 2025 देश की शीर्ष NBFC में एक श्रीराम फाइनेंस ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें घटाने की घोषणा की है। हालांकि ब्याज दरों में यह कटौती तत्काल नहीं बल्कि एक सप्ताह बाद होगी। आप इसमें अभी निवेश करके ज्यादा ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं। रेटिंग एजेंसियों ने इस एफडी को एए प्लस रेटिंग दी है।

नई दिल्ली। श्रीराम समूह की फ्लैगशिप कंपनी श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों (Shriram Finance FD interest rates 2025) में संशोधन की घोषणा की है। इस एनबीएफसी ने सभी मैच्योरिटी अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। आइए जानते हैं कि संशोधित ब्याज दरें कितनी हैं और ये कब से लागू होंगी।
किस अवधि की एफडी पर कितना ब्याज
श्रीराम फाइनेंस की तरफ से जारी घोषणा (Shriram Finance fixed deposit update) में बताया गया है कि ब्याज दरों में 0.30 प्रतिशत से लेकर 0.40 प्रतिशत तक की कटौती की गई है। 12 महीने की अवधि की एफडी पर मौजूदा ब्याज दर 7.65 प्रतिशत है, इसे संशोधित कर 7.35 प्रतिशत किया गया है। इसके साथ ही 15 महीने, 18 महीने, 24 महीने, 36 महीने, 50 महीने और 60 महीने की अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में 0.40 प्रतिशत की कटौती की गई है। पुरानी और नई ब्याज दरों की तुलना आप नीचे टेबल में देख सकते हैं।
इस कैटेगरी के निवेशकों को अतिरिक्त लाभ
एनबीएफसी का कहना है कि सीनियर सिटीजन को पहले की तरह अतिरिक्त 0.50 प्रतिशत ब्याज का लाभ मिलता रहेगा। अगर कोई महिला एफडी करती है तो उन्हें 0.05 प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा। पुराना एफडी मैच्योर होने के बाद अगर कोई रिन्यू करवाता है तो उसे सामान्य से 0.15% ज्यादा ब्याज दिया जाएगा।
इस तारीख से लागू होंगी संशोधित ब्याज दरें
नई ब्याज दरें 26 जून से प्रभावी होंगी। फिक्स्ड डिपॉजिट कम से कम 5000 रुपये का होगा। उसके बाद 1000 रुपये के मल्टीपल में एफडी किया जा सकता है। श्रीराम फाइनेंस की फिक्स्ड डिपॉजिट को रेटिंग एजेंसी इक्रा और इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च, दोनों ने एए प्लस (स्थिर) रेटिंग दे रखी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।