Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार खोलने वाली है फसल औषधि केंद्र

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 08:47 PM (IST)

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईसीएआर की 96वीं वार्षिक बैठक में कहा कि कृषि विकास की रणनीति विकसित कृषि संकल्प अभियान के सुझावों पर आधारित होगी। उन्होंने जन औषधि केंद्र की तरह फसल औषधि केंद्र खोलने उर्वरकों के मूल्यों पर काम करने और अमानक बीज खाद कीटनाशक के खिलाफ कड़े कानूनी प्रावधान लाने की बात कही।

    Hero Image
    जन औषधि केंद्र की तरह खुलेगा 'फसल औषधि केंद्र' नोट।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) की 96वीं वार्षिक आम बैठक में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज ¨सह चौहान ने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान में आए सुझाव के आधार पर कृषि विकास की रणनीति बनेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमानक बीज, खाद, कीटनाशक एवं उर्वरक गंभीर विषय हैं, जिसे लेकर सरकार जल्द कड़ा कानूनी प्रविधान लाएगी। उर्वरकों के मूल्य पर भी काम करने की जरूरत है। सही कीमत तय होनी चाहिए। शिवराज ने जन औषधि केंद्र की तरह फसल औषधि केंद्र खोलने की बात कही।

    उन्होंने किसानों की उपयोगिता और मांग आधारित शोध की जरूरत पर जोर दिया। बैठक में आइसीएआर की वार्षिक रिपोर्ट जारी की गई। साथ ही कृषि से संबंधित चार पुस्तकों का विमोचन किया गया। इस दौरान राज्यों के कृषि मंत्री एवं अधिकारी भी मौजूद थे। सबने भविष्य में खेती और किसान समृद्धि के लिए एकजुट होकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

    शिवराज ने कहा कि सोयाबीन, दलहन, तिलहन में अधिक शोध एवं काम करना होगा। गेहूं, चावल एवं मक्के के साथ अन्य फसलों के उत्पादन में वृद्धि के लिए काम करना है। इसके लिए राज्यवार एवं फसलवार योजना बनाई जाएगी। केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंच रहा है या नहीं, इसका भी निरीक्षण किया जाएगा।

    शिवराज ने कहा कि कृषि राज्य का विषय है। केंद्र को उनके साथ ही मिलकर काम करना होगा। राज्यों के सहयोग के बिना कृषि की उन्नति के प्रयास अधूरे हैं। खाद्यान्न के मामले में भारत रिकॉर्ड कायम कर रहा है। अन्न के भंडार भर रहे हैं। कभी हम अनाज आयात करते थे। आज निर्यात कर रहे हैं।

    चुनौतियों पर भी करना होगा काम

    कृषि मंत्री ने कहा कि रबी फसल से पहले राज्यों के साथ मिलकर फिर से विकसित कृषि संकल्प अभियान के जरिये किसानों तक विज्ञान को ले जाने की कोशिश होगी। रबी सम्मेलन दो दिन का होगा। पहले दिन रूपरेखा तय होगी, दूसरे दिन राज्यों के कृषि मंत्री तय रूपरेखा को अनुमोदित करते हुए कार्ययोजना को अंतिम रूप देंगे। शिवराज ¨सह ने विज्ञानियों से कहा कि उपलब्धियों के साथ-साथ चुनौतियों पर भी काम करना होगा। अनुसंधान की रूपरेखा चुनौतियों एवं उनके समाधान के मद्देनजर तय करें। किसानों की ओर से ऐसे उपकरण बनाने की मांग आ रही है, जो उर्वरकता की जांच कर सके और बता सके कि तय मापदंड के अनुसार उर्वरक की गुणवत्ता है या नहीं। उर्वरक उपयोगी है या नहीं।