Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market से मालामाल हुए निवेशक, एक ही दिन में कमाए 2.27 लाख करोड़ रुपये

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 07:34 PM (IST)

    शेयर मार्केट में तेजी से निवेशकों ने जमकर मुनाफा कमाया है। बुधवार 10 अप्रैल को 30 शेयरों वाले बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स 354.45 अंक चढ़कर 75038.15 पर बंद हुआ। इस तेजी के चलते निवेशकों ने एक ही दिन में 2.27 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है। बाजार पूंजीकरण की बात करें तो बीएसई का एमकैप 227024.52 करोड़ रुपये बढ़कर 40219353.07 करोड़ रुपये हो गया है।

    Hero Image
    निवेशकों ने एक दिन में मार्केट से कमाए 2.27 लाख करोड़ रुपये

    पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों ने एक ही दिन में 2.27 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज पहली बार 75,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। 30 शेयरों वाले बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स 354.45 अंक यानी 0.47 प्रतिशत चढ़कर 75,038.15 पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबारी दिन के दौरान यह 421.44 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 75,105.14 पर पहुंच गया। बात करें मंगलवार की तो यह ऑल टाइम हाई 75,124.28 पर पहुंचा था।

    बीएसई का एमकैप 400 लाख करोड़ के पार

    बीएसई का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 2,27,024.52 करोड़ रुपये बढ़कर 4,02,19,353.07 करोड़ रुपये (4.83 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर) के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को पहली बार इसने 400 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। पिछले कुछ महीनों में लोकल इक्विटी में एफआईआई निवेश अस्थिर रहा है, जिससे घरेलू प्रवाह मजबूत रहा और बाजार में यह तेजी देखने को मिली।

    विकास की मजबूत संभावनाएं और चुनाव के चलते निवेशकों में तेजी का रुख है, जिसके चलते सेंसेक्स पहली बार 75 हजार अंक से ऊपर बंद हुआ, निफ्टी भी इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

    प्रशांत तापसे, सीनियर वीपी (रिसर्च), मेहता इक्विटीज लिमिटेड

    इन कंपनी के शेयर में रही तेजी

    सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएसडब्ल्यू स्टील में तेजी रही। वहीं, मारुति, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में गिरावट देखने को मिली।

    यह भी पढ़ें : Global Unicorn Index: देश में पहली बार घटी यूनिकॉर्न की संख्या, चार साल में हुई इतनी; पर दुनिया में भारत अब भी...

    बीएसई मिडकैप गेज की बात करें तो यहां 0.89 प्रतिशत की तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक 0.46 प्रतिशत की बढ़त देखने के मिली। विभिन्न सेक्टरों की बात करें तो तेल और गैस 1.74 फीसदी, ऊर्जा 1.71 फीसदी, धातु 1.66 फीसदी, कमोडिटी 1.30 फीसदी और सर्विस 1.15 फीसदी की तेजी रही।

    कैसी रही सेंसेक्स की चाल

    • सेंसेक्स 100 पर सूचकांक इस स्तर पर तीन अप्रैल, 1979 को पहुंचा। सेंसेक्स जब 100 पर पहुंचा तो यह उसकी शुरुआत थी। इस समय बहुत कम लोग सेंसेक्स या शेयर बाजाक के बारे में जानते थे।
    • सेंसेक्स 1,000 पर सूचकांक 23 जुलाई 1990 को 1000 के स्तर पर पहुंचा। 1990 के दशक में शेयर बाजार के बारे में चर्चा होने लगी और लोगों की दिलचस्पी इसमें बढ़ने लगी।
    • सेंसेक्स 5,000 परसूचकांक 30 दिसंबर 1999 को 5000 के लेवल पर पहुंचा। सेंसेक्स में नौ साल में 500 प्रतिशत की तेजी दिखी।
    • सेंसेक्स 10,000 परसूचकांक इस स्तर पर छह फरवरी 2006 को 10,000 के लेवल पर पहुंचा। सेंसेक्स की इस यात्रा तक शेयर बाजार की खबरों में आम लोग दिलचस्पी दिखाने लगे थे।
    • सेंसेक्स 25,0000 परसूचकांक 16 मई 2014 को इस स्तर पर पहुंचा। इसी दिन आम चुनाव के नतीजे आए थे।
    • सेंसेक्स 50,0000 पर सूचकांक 21 जनवरी, 2021 को इस स्तर पर पहुंच गया। कोरोना के बाद बाजार में तूफानी रिकवरी हुई।
    • सेंसेक्स 75,000 परसूचकांक इस स्तर पर नौ अप्रैल, 2024 को पहुंचा। सेंसेक्स ने 50 हजार से 75 हजार तक पहुंचने में केवल तीन साल का समय लिया जो अपने आप में रिकार्ड तेजी है।

    यह भी पढ़ें : मार्च में इक्विटी म्यूचुअल फंड में आया 22,633 करोड़ रुपये का निवेश, फरवरी के मुकाबले आई कमी