Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sensex-Nifty हुए तेजी से धड़ाम, शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन बड़ी गिरावट

    By Abhishek PoddarEdited By:
    Updated: Fri, 03 Dec 2021 10:37 AM (IST)

    शेयर बाजारों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट आयी और बीएसई सेंसेक्स 765 अंक का गोता लगाकर बंद हुआ। देश में कोरोनावायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आने के बाद सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज एचडीएफसी लि. एचडीएफसी बैंक में नुकसान से बाजार नीचे आया।

    Hero Image
    गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजारों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट आयी और बीएसई सेंसेक्स 765 अंक का गोता लगाकर बंद हुआ। देश में कोरोनावायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आने के बाद सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक में नुकसान के साथ बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 764.83 अंक यानी 1.31 प्रतिशत लुढ़क कर 57,696.46 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 204.95 अंक यानी 1.18 प्रतिशत टूटकर 17,196.70 अंक पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार का हाल

    मंगलवार की तरह शेयर बाजार की बुधवार को भी शुरुआत धांसू रही। BSE का मेन इंडेक्‍स 57,365 अंक पर खुलने के बाद सरपट भागा और बाजार बंद होने के समय यह 619 अंक ऊपर बंद हुआ। इसका पिछला बंद 57,064 अंक था जबकि आज 57,684 अंक पर बंद हुआ। Indusind Bank, Axis Bank कारोबारी के दौरान टॉप परफॉर्मर रहे। वहीं Nifty 50 इंडेक्‍स 17,104 अंक पर खुलने के बाद बाजार बंद होते-होते 183 अंक ऊपर 17166 अंक पर बंद हुआ।

    गिरा था सेंसेक्‍स

    मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 900 अंक चढ़ गया था, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में यह सारी बढ़त गंवा बैठा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 195.71 अंक यानि 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,064.87 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी 70.75 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 17,000 के स्तर के नीचे 16,983.20 अंक पर बंद हुआ।

    सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

    घरेलू शेयर बाजारों में इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी रही और सोमवार को दोनों सूचकांक- बीएसई सेंसक्स और एनएसई निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंक और आईटी कंपनियों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। हालांकि कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रॉन के कुछ और देशों में फैलने के बाद निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। कोरोना वायरस का नया स्वरूप कई देशों में पाए जाने के बाद दुनिया के कई देश फिर से यात्रा पाबंदी लगा रहे हैं। हालांकि अभी तक भारत में ओमीक्रॉन का कोई मामला नहीं पाया गया है।

    बीते हफ्ते का हाल

    पिछले सप्ताह शुक्रवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बाद सोमवार को कुछ स्थिरता दिखी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 153.43 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,260.58 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के साथ सूचकांक शुरूआती कारोबार में 500 अंक से भी अधिक नीचे चला गया था।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 27.50 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,053.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार बढ़ने के साथ इसमें 300 से ज्‍यादा अंक की तेजी आ गई थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई जियो के प्रीपेड मोबाइल फोन की शुल्क दरें बढ़ाने की घोषणा के बाद कंपनी का शेयर 1.26 प्रतिशत चढ़ा। (Pti इनपुट के साथ)