Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock M-Cap: पिछले सप्ताह 8 कंपनियों का बढ़ा एम-कैप, HDFC Bank और TCS रहा टॉप गेनर

    Stock M-Cap शेयर बाजार में पिछले हफ्ते शानदार तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार में आई इस तेजी के बाद टॉप-10 वैल्यूएशन कंपनी में से 8 के एम-कैप में तेजी आई है। इस हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलआईसी के एम-कैप में गिरावट आई। पढ़े पूरी खबर...

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sun, 24 Nov 2024 11:07 AM (IST)
    Hero Image
    Stock M-Cap: 8 कंपनियों के एम-कैप में आई शानदार तेजी

    पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार की टॉप-10 फर्म में से 8 कंपनियों का एम-कैप पिछले हफ्ते बढ़ा है। इन 8 कंपनियों के एम-कैप में संयुक्त रूप से 1,55,603.45 करोड़ रुपये की बढ़त हुई है। बाजार के टॉप गेनर एचडीएफसी बैंक और टीसीएस रहे। हालांकि, एलआईसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन फर्म के एम-कैप में आई तेजी

    • एचडीएफसी बैंक एम-कैप सबसे ज्यादा बढ़ा है। पिछले सप्ताह कंपनी का बाजार मूल्यांकन 40,392.91 करोड़ रुपये बढ़कर 13,34,418.14 करोड़ रुपये हो गया।
    • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एम-कैप 36,036.15 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,36,149.51 करोड़ रुपये हो गया।
    • आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 16,266.54 करोड़ रुपये बढ़कर 9,01,866.22 करोड़ रुपये हो गया।
    • इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 16,189.33 करोड़ रुपये बढ़कर 7,90,151.83 करोड़ रुपये हो गया है।
    • हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 13,239.95 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,74,569.05 करोड़ रुपये हो गया।
    • आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 11,508.91 करोड़ रुपये बढ़कर 5,94,272.93 करोड़ रुपये हो गया।
    • भारती एयरटेल का एमकैप 11,260.11 करोड़ रुपये बढ़कर 8,94,068.84 करोड़ रुपये हो गया।
    • भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 10,709.55 करोड़ रुपये बढ़कर 7,28,293.62 करोड़ रुपये हो गया।

    पिछले सप्ताह केवल एलआईसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के एम-कैप में गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का एम-कैप 2,368.16 करोड़ रुपये घटकर 17,13,130.75 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 11,954.24 करोड़ रुपये घटकर 5,62,545.30 करोड़ रुपये रह गया है।

    यह भी पढ़ें: Income Tax Department ने दी करदाता को सलाह, ITR भरने से पहले जरूर रिव्यू करें ये चीज

    क्या है टॉप-10 फर्म की रैंकिंग

    एम-कैप में आई गिरावट के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर बाजार की टॉप फर्म है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी आते हैं।

    शेयर बाजार का स्तर

    शुक्रवार को सेंसेक्स 1,961.32 अंक या 2.54 फीसदी की चढ़कर 79,117.11 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 557.35 अंक या 2.39 फीसदी की तेजी के साथ 23,907.25 अंक पर बंद हुआ।

    यह भी पढ़ें: EPFO New Rule: क्लेम और ट्रैक करना हुआ आसान, प्रॉविडेंट फंड के लिए लागू हो गए नए नियम