Reliance, Airtel समेत इन शेयरों ने कराया निवेशकों का तगड़ा नुकसान, TCS और Infosys में निवेश वाले मुनाफे में
Share Market शेयर बाजार में इस हफ्ते रिलायंस भारती एयरटेल आईसीआईसीआई बैंक हिंदुस्तान यूनिलीवर बजाज फाइनेंस और एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 78000 करोड़ से अधिक गिरा है। इस दौरान सेंसेक्स में भी करीब आधे प्रतिशत की गिरावट हुई है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पिछला हफ्ता शेयर बाजार के लिए नुकसान वाला रहा। देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से छह कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 78,163 करोड़ रुपये गिरा है। इसमें सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
बीते हफ्ते की करें, तो 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 271 अंक या 0.46 प्रतिशत गिरकर 57,919 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और एसबीआई का बाजार मूल्यांकन गिरा है, जबकि टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन बड़ा है। इन चारों कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में कुल 30,467 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 42,113 करोड़ रुपये गिरकर 16,04,069 करोड़ रुपये रह गया है। भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 15,159 करोड़ रुपये गिरकर 4,26,226 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 8,272 करोड़ रुपये गिरकर 6,06,317 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 5,404 करोड़ रुपये गिरकर 6,05,219 करोड़ रुपये रह गया है।
इसके अलावा बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 4,268 करोड़ रुपये गिरकर 4,40,295 करोड़ रुपये, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बाजार मूल्यांकन 2,945 करोड़ रुपये गिरकर 4,70,371 करोड़ रुपये रह गया है।
इन कंपनियों का बढ़ा मूल्यांकन
टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 11,965 करोड़ रुपये बढ़कर 11,33,446 करोड़ रुपये हो गया है। इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 9,383 करोड़ रुपये बढ़कर 6,20,254 करोड़ रुपये हो गया है। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 5,792 करोड़ रुपये बढ़कर 8,02,686 करोड़ रुपये, एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 3,325 करोड़ रुपये बढ़कर 4,26,135 करोड़ रुपये हो गया है।
देश के शीर्ष 10 कंपनियां
रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और एचडीएफसी लिमिटेड का नाम आता है।
ये भी पढ़ें-
Inflation: दूध के दाम से लेकर लोन की ईएमआई तक सब कुछ महंगा, एक महीने में कितनी बढ़ीं कीमतें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।