सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Today: भारी बिकवाली के बीच सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट; अदाणी ग्रुप को सबसे ज्यादा झटका

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 04:50 PM (IST)

    अरबपति कारोबारी और अदाणी ग्रुप के मालिक गौतम अदाणी पर अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोप लगे हैं। इसमें गौतम अदाणी के अतिरिक्त 7 अन्य लोग भी ...और पढ़ें

    Hero Image
    एफआईआई ने मंगलवार को 3,411.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भी बड़ी गिरावट दिखी। अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिका में कथित तौर पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इससे अदाणी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों में भारी गिरावट आई है। हालांकि, अदाणी ग्रुप ने धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोपों पर बयान जारी करके सफाई दी है। उसने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। अदाणी ग्रुप ने यह भी कहा कि वह अपने सभी कानूनी विकल्पों पर विचार करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी फंडों की लगातार निकासी और एशियाई-यूरोपीय बाजारों के कमजोर प्रदर्शन ने भी भारतीय बाजार को प्रभावित किया। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 422.59 अंक यानी 0.54 प्रतिशत गिरकर 77,155.79 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 775.65 अंक यानी 0.99 प्रतिशत गिरकर 76,802.73 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 168.60 अंक यानी 0.72 प्रतिशत गिरकर 23,349.90 पर आ गया।

    अदाणी पोर्ट्स 13 फीसदी गिरा

    30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में अदाणी ग्रुप के अदाणी पोर्ट्स में 13 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी ग्रीन एनर्जी सहित समेत अदाणी ग्रुप के अन्य सभी शेयरों में लगभग 23 प्रतिशत तक की तेज गिरावट आई है।

    एसबीआई, एनटीपीसी, आईटीसी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में भी ज्यादा गिरावट दिखी। वहीं, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एक्सिस बैंक फायदे में रहे।

    विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

    एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,411.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बंद था। एशियाई बाजारों की बात करें, तो सियोल, टोक्यो और हांगकांग में गिरावट रही, जबकि शंघाई में तेजी दिखी। यूरोपीय बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं, अमेरिकी बाजार बुधवार को ज्यादातर हरे निशान में बंद हुए थे।

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.13 प्रतिशत उछलकर 73.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। चार दिनों की गिरावट को रोकते हुए, मंगलवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 239.37 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 77,578.38 पर बंद हुआ। पिछले सात कारोबारी दिनों में गिरावट के बाद मंगलवार को निफ्टी में भी उछाल आया। यह 64.70 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 23,518.50 पर बंद हुआ।

    यह भी पढ़ें : Adani Group पर अमेरिका में धोखाधड़ी का मुकदमा, शेयरों में भारी गिरावट; अदाणी ग्रुप ने कहा- सभी आरोप निराधार

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें