Share Market Today: कल गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, आगे कैसा रहेगा बाजार?
इस हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market Today) में रिकवरी रही। बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स आभी 410 अंक चढ़कर 81596 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई निफ्टी में पॉजिटिव कारोबार रहा। आइए जानते हैं कि आगे शेयर बाजार कैसा रह सकता है?

नई दिल्ली। आज 21 मई बुधवार के दिन शेयर बाजार में बेहतर रिकवरी आई है। कल 20 मई मंगलवार को शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स लगभग 1 फीसदी गिरा था। वही आज शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में लगभग 1 फीसदी की बढ़ोतरी आई है।
कितनी आई शेयर बाजार में बढ़ोतरी?
आज 21 मई बुधवार के दिन शेयर बाजार में अच्छी खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 21 मई को बीएसई सेंसेक्स 410 अंक बढ़कर 81,596 पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी 129 अंक उछलकर 24,813 पर ट्रेड कर रहा है। कल शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी।
कल यानी 20 मई मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 872 अंक लुढ़कर 81,186 पर क्लोज हुआ था। इसके साथ ही निफ्टी में भी भारी गिरावट थी। एनएसई निफ्टी 261.55 अंक गिरकर 24,683 पर बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स कल 1.06 फीसदी गिर चुका था। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी भी 1.05 फीसदी गिरा था।
कौन बने टॉप गेनर्स और लूजर्स?
बीएसई सेंसेक्स- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में TTML, Trident, Jktyre, Glaxo, Thomascook टॉप गेनर्स बन चुके हैं। इसके साथ ही FCL, Dixon, Newgen, Asterdm, Jaicorpltd टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
एनएसई निफ्टी- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में Grobtea, Abinfra, Ttml, Trident, Ecosmoblty, Opower टॉप गेनर्स बन चुके हैं। वही Radiocity, Themismed, FCl, Dhuniny, Gulpoly टॉप लूजर्स बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें:-शेयर बाजार में आज क्यों आई भारी गिरावट? एक्सपर्ट से जानिए कारण


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।