लगातार तीन दिन बढ़ोतरी के बाद लुढ़का बाजार, 300 से ज्यादा गिरा सेंसेक्स; Syngene बना टॉप लूजर
Share Market Today Performance इस हफ्ते लगातार तीन दिन तक बाजार में रौनक बनी रही। हालांकि आज स्टॉक मार्केट में बिकवाली का माहौल देखने को मिला। शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लाल निशान पर ट्रेड करते रहें। बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा गिरकर 79801 पर बंद हुआ है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में लगभग 100 अंक गिरकर 24246 पर क्लोज हुआ है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी 24 अप्रैल को शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा। हालांकि पिछले कुछ दिन बाजार में जमकर खरीदारी की जा रही थी। शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स में आज पूरे दिन बिकवाली का माहौल रहा।
24 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा गिरकर 79,801 पर बंद हुआ है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में लगभग 100 अंक गिरकर 24,246 पर क्लोज हुआ है। आज Realty सेक्टर सबसे ज्यादा टूटा है। इसमें लगभग 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
इसके अलावा FMCG सेक्टर में 1.06 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं फाइनेंशियल सर्विस लगभग 1 फीसदी टूटे हैं।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स पर आज Morepen lab, Samhi, Kiocl, MMTC, Newgen टॉप गेनर्स बन चुके हैं। इसके साथ ही Syngene, Vijaya, Canfinhome, Nava, Kfintech टॉप लूजर्स बन चुके हैं।
एनएसई निफ्टी में Eldehsg, Modirubber, Repro, GSS, Mufin, Morepenlab टॉप गेनर्स बन गए हैं। इसके अलावा Syngene, Dgcontent, Mgel, DJML, SRD, Mhlxmiru टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
Syngene के आज मार्च तिमाही के रिजल्ट जारी हुए है। जिसके बाद से ये शेयर बीएसई सेसेंक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में ही टॉप लूजर बन गया। इस शेयर की कीमत 653 रुपये प्रति एक शेयर है।
कल कैसा रहा शेयर बाजार ?
23 अप्रैल बुधवार को शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत देखने को मिली थी। कल यानी 23 अप्रैल को स्टॉक मार्केट के मुख्य इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं। आज बीएसई सेंसेक्स 520 अंक उछलकर 80,116 पर क्लोज हुए हैं। वहीं एनएसई निफ्टी 161 अंक चढ़कर 24,328 पर बंद हुए हैं। बाजार में आज सुबह से ही J&K बैंक टॉप लूजर बने हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।