सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे MCX के शेयर, एमसीएक्स के स्टॉक में 5 फीसदी का उछाल हुआ दर्ज

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 02:35 PM (IST)

    Share Market Today सेबी द्वारा सीपीडी को मंजूरी मिलने के बाद आज एमसीएक्स के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। वहीं एनएसई और बीएसई के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। एमसीएक्स के शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि सेवी द्वारा मिली मंजूरी के बाद MCX के शेयर में तेजी आई है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे MCX के शेयर,

    एजेंसी, नई दिल्ली। आज के कारोबारी सत्र में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के शेयरों ने 5 फीसदी की छलांग लगाई। आपको बता दें कि सेबी (SEBI) ने कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म (सीपीडी) लॉन्च करने की अनुमति दे दी है। इसके बाद एमसीएक्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। अब बीएसई पर कंपनी का शेयर 4.80 प्रतिशत बढ़कर 2,137 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई पर एमसीएक्स का शेयर 4.73 प्रतिशत चढ़कर 2,136 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा यह स्टॉक एनएसई पर  2,150 रुपये और बीएसई पर  2,149.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। यह 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पहुंच गया है।

    खबर लिखते वक्स सेंसेक्स 466.81 अंक की गिरावट के साथ 65,528.82 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 138.40 गिरकर 19,515.10 अंक पर पहुंच गया।

    सेबी से मिली मंजूरी

    बीते दिन रविवार को एमसीएक्स ने कहा कि उसे पहले पूंजी बाजार निगरानीकर्ता के साथ एक नया वेब-आधारित सीपीडी लॉन्च करने के लिए बाजार नियामक सेबी के तकनीकी पैनल से मंजूरी मिल गई है।

    कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि इस मंजूरी के बाद सेबी तकनीकी सलाहकार समिति ने सिफारिश की है कि एमसीएक्स और एमसीएक्ससीसीएल सीडीपी के साथ गो-लाइव हो सकते हैं और गो लाइव की प्रस्तावित तारीख के बारे में सेबी को सूचित कर सकते हैं।

    यह मंजूरी 29 सितंबर को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा कंपनी को अक्टूबर के पहले सप्ताह के लिए योजनाबद्ध अपने नए कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म के प्रस्तावित गो-लाइव को रोकने की सलाह देने के बाद मिली। हालांकि, नियामक ने "सीडीपी के प्रस्तावित गो-लाइव को स्थगित रखने" के लिए एमसीएक्स और एमसीएक्ससीसीएल को दिए अपने निर्देश वापस ले लिए हैं।

    सेबी का हस्तक्षेप तब आया जब निवेशक समूह चेन्नई फाइनेंशियल मार्केट्स एंड अकाउंटेबिलिटी (सीएफएमए) ने बाजार नियामक से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि एमसीएक्स को तकनीकी सहायता की आवश्यकता है।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें