सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, रुपये में भी दिख रही तेजी

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Mon, 18 Nov 2019 10:40 AM (IST)

    Share Market नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 19.7 अंकों की बढ़त के साथ 11915.15 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11946.20 अंकों तक गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Share Market: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, रुपये में भी दिख रही तेजी

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 74.39 अंकों की बढ़त के साथ 40,431.08 पर खुला है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 35 मिनट तक अधिकतम 40,542.40 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 19.7 अंकों की बढ़त के साथ 11,915.15 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11,946.20 अंकों तक गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसेक्स शुक्रवार को 9 बजकर 36 मिनट पर 4.15 अंकों की बढ़त के साथ 40,360.84 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 8.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,904.00 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान और 23 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

    इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

    शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी Bharti Airtel, GRASIM, BPCL, INFRATEL और State Bank of India कंपनियों के शेयरों में दिखी।

    इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट

    शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से GAIL, YES BANK, ONGC, M&M और COAL INDIA कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी है।

    भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

    भारतीय रुपया सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बढ़त के साथ खुला है। रुपया आज 11 पैसे की मजबूती के साथ खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 71.68 पर आ गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 71.79 पर बंद हुआ था। सोमवार को भी शुरुआती कारोबार में रुपया बढ़त के साथ ट्रेंड कर रहा था। उधर सोमवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव बिना किसी बदलाव के 57.83 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.05 फीसद की तेजी के साथ 63.33 डॉ़लर प्रति बैरल पर ट्रेंड था।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें