Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिन के उच्चतम स्तर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा की तेजी

    सेंसेक्स 118.81 अंकों की तेजी के साथ 26,423.44 के स्तर पर और निफ्टी 28.00 अंकों की तेजी के साथ 8136.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

    By Surbhi JainEdited By: Updated: Wed, 16 Nov 2016 12:58 PM (IST)

    नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुुरुआत बढ़त के साथ हुई। बाजार खुलने के आधे घंटे के बाद प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118.81 अंकों की तेजी के साथ 26,423.44 के स्तर पर और निफ्टी 28.00 अंकों की तेजी के साथ 8136.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। करीब 12.30 बजे सेंसेक्स 240.70 अंकों की मजबूती के साथ 26,548.61 के स्तर और निफ्टी 71.70 अंकों की तेजी केसाथ 8180.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे ज्यादा तेजी ऑटो सेक्टर में

    इंडेक्स की बात करें तो फार्मा (0.95 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ऑटो (3.03 फीसदी) में देखने को मिल रही है। बैंक (0.05 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.88 फीसदी), एफएमसीजी (0.16 फीसदी), आईटी (2.26 फीसदी), मेटल (0.40 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.22 फीसदी), प्राइवेट बैंक (0.10 फीसदी) और रियल्टी (0.97) में तेजी दिखी है। वहीं, मिडकैप (1.24 फीसदी) और स्मॉलकैप (1.23 फीसदी) में बढ़त देखने को मिल रही है। दोनों में 1.25 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

    इंडेक्स परिवर्तन (%)
    निफ्टी बैंक 0.05
    निफ्टी ऑटो 3.03
    निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस 0.88
    निफ्टी एफएमसीजी 0.16
    निफ्टी आईटी 2.26
    निफ्टी फार्मा -0.95
    निफ्टी मेटल 0.40
    निफ्टी पीएसयू बैंक 0.22
    निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.10
    निफ्टी रियल्टी 0.97

    7 फीसदी से ज्यादा उछला आईशर मोटर्स का शेयर

    दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 34 हरे निशान में और 17 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईशर मोटर्स (7.34 फीसदी), हीरोमोटो कॉर्प (4.20 फीसदी), एशियनपेंट (4.09 फीसदी), टीसीएस (3.70 फीसदी) और यस बैंक (3.29 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

    दिग्गज शेयर्स परिवर्तन (%)
    आईशर मोटर्स 7.34
    हीरोमोटो कॉर्प 4.20
    एशियनपेंट 4.09
    टीसीएस 3.70
    यस बैंक 3.29

    वहीं, डॉ रेड्डी (2.67 फीसदी), कोटक बैंक (2.07 फीसदी), लूपिन (1.97 फीसदी), हिंडाल्को (1.58 फीसदी) और अंबूजासीमेंट (1.46 फीसदी) के शेयर्स में गिरावट हुई है।

    गिरावट वाले शेयर्स परिवर्तन (%)
    डॉ रेड्डी 2.67
    कोटक बैंक 2.07
    लूपिन 1.97
    हिंडाल्को 1.58
    अंबूजासिमेंट 1.46

    रुपए की मजबूत शुरुआत

    भारतीय रुपये की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे मजबूत होकर 67.68 के स्तर पर खुला है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये में कल कमजोरी बढ़ गई थी और रुपया 4.5 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया था।